Gaushala

फोटो: Aajtak

राजस्थान सरकार ने मंदिर के बाद अब गौशाला पर चलवाया बुलडोजर

राजस्थान के अलवर में बीते दिनों मंदिर गिरवाने की घटना के बाद अब प्रशासन ने मंदिर के पास बनी गौशाला को भी गिरा दिया है। कठमूर में लगभग 40 बीघा जमीन पर बनी यह गौशाला प्रशासन के मुताबिक अतिक्रमण कर बनाई गई थी। लक्ष्मणगढ़ रेंजर्स के जतिन सेन ने जानकारी दी कि पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था पर कार्यवाही नहीं हुई थी।

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gaushala, Rajasthan, Illegal Construction

Courtesy: Aajtak News

Cow

फ़ोटो: Aajtak

राजस्थान- जहरीले चारे के कारण चुरू की गौशाला में अब तक हो चुकी है 80 गायों की मौत

राजस्थान के चुरू जिले के बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गौशाला में 80 गाय मृत पाई गई है और इन सभी गाय के मौत की वजह जहरीला चारा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चारा खाने के बाद अचानक गायों की तबियत बिगड़ने लगी ,जिसके बाद स्थानीय पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को सूचना दी गई। डॉक्टरों के मुताबिक हालत बिगड़ने से अभी तक 80 गाय अपनी जान गंवा चुकी है और सिलसिला अब भी जारी है। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी रीना भी घटनास्थल पर पहुँच गई है। 

 

सोम, 23 नवंबर 2020 - 09:33 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Gaushala, Rajasthan, Animal Cruelty Act

Courtesy: Aajtak news