Gautam Adani

फोटो: Latestly

'हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है: गौतम अडानी

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने आज वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित किया और कहा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट नामित धोखे और बर्बाद दावों का मिश्रण थी। अदाणी एंटरप्राइजेज एजीएम में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर अडानी ने कहा, "रिपोर्ट लक्षित गलत सूचना और गलत आरोपों का एक संयोजन थी। यह रिपोर्ट हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण प्रयास थी।"

मंगल, 18 जुलाई 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: first agm, Hindenburg Report, Gautam Adani, wrong allegations

Courtesy: ABP Live

Gautam Adani

फोटो: India TV News

एफपीओ वापस लेने के बाद बोले गौतम अडाणी, कहा- निवेशकों का हित सर्वोपरि और बाकी सब गौण

अडानी एंटरप्राइजेज ने फरवरी एक को अपने 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। अडानी ने कहा, निवेशकों का हित सर्वोपरि है और सब कुछ गौण है। गौतम अडानी ने एक वीडियो संदेश में कहा, "पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए एफपीओ के बाद, कल इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।"… read-more

गुरु, 02 फ़रवरी 2023 - 10:57 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Gautam Adani, FPO, Cancelled

Courtesy: Jagran News

gautam adnai Ashok gehlot

फोटो: Social News XYZ

गौतम अडानी राजस्थान में करेंगे 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश

राजस्थान में आयोजित हो रहे Invest Rajasthan 2022 Summit उद्योगपति गौतम अडानी ने हिस्सा लिया। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में ये आयोजन हो रहा है। इस दौरान अडानी ने कहा कि वो राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के नए निवेश करेंगे। अडानी समूह बिजली क्षेत्र का पहला बड़ा निवेशक है। इस दौरान अडानी ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई योजनाओं की भी सराहना की।

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Gautam Adani, Rajasthan, Rajasthan Government

Courtesy: AajTak News

Gautam Adani

फोटो: Latestly

गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति: फोर्ब्स डेटा

फोर्ब्स के अनुसार अडानी समूह के मालिक उद्योगपति गौतम अदानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बिजनेस टाइकून ने एलवीएमएच मोएट हेनेसी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, अडानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति शुक्रवार की शुरुआत में $155.4 बिलियन थी, जबकि अरनॉल्ट की $155.2 बिलियन थी।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 04:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gautam Adani, World, second richest person, forbes data

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Gautam Adani

फोटो: Deccan Herald

ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए गौतम अडानी

अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदानी को सितंबर 7 को USIBC 2022 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के पिछले प्राप्तकर्ताओं में जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल हैं। गौतम अडानी ने कहा कि उनका पोर्ट-टू-पावर समूह 2030 तक स्वच्छ ऊर्जा में 70 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के हिस्से के रूप में सौर मॉड्यूल, पवन टरबाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र बनाने… read-more

गुरु, 08 सितंबर 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gautam Adani, honoured, global leadership award

Courtesy: Times Now Hindi

Gautam adani and Sheikh Hasina

फ़ोटो: Hindustan times

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को बिजली आपूर्ति करेगा अडानी पावर

भारत में उद्योग जगत के बड़े सूरमा अडानी समूह अब बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को बिजली आपूर्ति करेगा। दरअसल पड़ोसी पहले नीति के तहत बांग्लादेश को अहम मान्यता दी गई है इसलिए यह प्रोजेक्ट अडानी समूह के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं ये फैसला अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी की बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना संग हुई मुलाकात के बाद लिया गया है। बता दें कि अडानी पावर यह बिजली आपूर्ति ट्रांसमिशन लाइन के जरिए करेगा। 

बुध, 07 सितंबर 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gautam Adani, Sheikh Hasina, electricity board, Bangladesh

Courtesy: Aajtak

Gautam Adani

फोटो: India TV News

गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति; रैंकिंग में शीर्ष तीन में प्रवेश करने वाले पहले एशियाई

लुई वुइटन के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 137.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, 60 वर्षीय अडानी ने अब रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बिजनेस टाइकून इस लिस्ट में अब केवल एलन मस्क और जेफ बेजोस से ही अडानी से आगे हैं। ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर है। 

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gautam Adani, third richest person, Net worth

Courtesy: Live Hindustan

Gautam adani

फ़ोटो: The wire

एनडीटीवी के मालिक बन सकते है गौतम अडानी, खरीद रहे है 29.18 फीसदी हिस्सेदारी

देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी एनडीटीवी के मालिक बन सकते हैं। दरअसल अडानी समूह की मीडिया कंपनी एएमएनएल की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी खरीदने का सौदा तय किया है। सूत्रों की माने तो यह डील 493 करोड़ रुपए में हुई है। हैरानी की बात है कि एनडीटीवी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अभी उन्हें इस डील की कोई जानकारी नहीं है।… read-more

बुध, 24 अगस्त 2022 - 11:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: NDTV, Gautam Adani, Stakeholders, News Channel

Courtesy: Amar ujala

Gautam Adani

फोटो: India.com

गौतम अडानी को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर देश के जानेमाने दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय है। सूत्रों के मुताबिक जेड कैटेगरी सुरक्षा का खर्च गौतम अडानी खुद निर्वहन करेंगे। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम अडानी की सुरक्षा में आम्र्ड फोर्स के 30 से ज्यादा सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। गौतम अडानी दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं। 

गुरु, 11 अगस्त 2022 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Gautam Adani, z category security, Home Ministry

Courtesy: Aajtak News

Ind Barath

फ़ोटो: Zee Business

गौतम अडानी और नवीन जिंदल दिवालिया कंपनी थर्मल पावर प्लांट इंड-बाराथ थर्मल पावर को खरीदने की होड़ में आमने सामने

गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर और नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल पावर दिवालिया कंपनी थर्मल पावर प्लांट इंड-बाराथ थर्मल पावर को खरीदने की रेस में आमने-सामने हैं। बता दें कि दिग्गज उद्योगपतियों में इलेक्ट्रिसिटी की कमी के कारण संकटग्रस्त बिजली कंपनियों में रुचि बढ़ी है। Ind-Barath तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित है। यहां 150 मेगावाट की दो पूर्ण इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन यूनिट हैं, लेकिन वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण ये प्लांट साल 2016 से बंद हैं।… read-more

शनि, 25 जून 2022 - 04:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gautam Adani, Naveen Jindal, Electricity, Ind-Barath

Courtesy: Hindustan