Bomb Blast

फोटो: One India

इजरायल ने रॉकेट दागे जाने के बाद गाजा पट्टी, लेबनान में शुरू किए हवाई हमले

यरुशलम के सबसे संवेदनशील पवित्र स्थल पर दो दिनों की अशांति के बाद देश की उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं पर रॉकेट दागने के बाद, इजरायली सेना ने आज तड़के गाजा पट्टी में लक्ष्यों को निशाना बनाया।  खबरों के मुताबिक, गाजा में कम से कम दो जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लॉन्च किया गया था। हवाई हमले इजरायल में लेबनानी आतंकवादियों द्वारा शुरू किए गए एक बड़े पैमाने पर रॉकेट बमबारी के बाद हुए। 

शुक्र, 07 अप्रैल 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Israel, launches, airstrikes, Gaza Strip, Lebanon

Courtesy: Aajtak News

Israel And Hamas Fight

फोटो: Middle East Moniter

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में मारे गए दो थाई कर्मचारी

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। मई 18 को इजराइल द्वारा हवाई हमले में गाजा पट्टी की एक छह मंजिली इमारत राख हो गई है। जवाबी हमला करते हुए हमास ने दर्जनों रॉकेट इजराइल की ओर दागे जिनमें दो थाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। इजराइली सेना के मुताबिक लेबनान से भी छह गोले दागे गए, जो सीमा पार नहीं कर पाए। वहीं लेबनान का कहना है कि इजराइल की तरफ से 22 गोले दागे गए हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 08:50 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Israel, israel-palestine issue, Gaza Strip, Gaza

Courtesy: Jagran News

Hamas Chief Home

फोटो: Yahoo news

हमास चीफ के घर पर इजराइल द्वारा किये गए बम विस्फोट

इजराइल द्वारा हमास चीफ के घर पर बम धमाके किये गए हैं। एक हफ्ते से जारी यह संघर्ष खत्म होने का नाम नही ले रहा है। बताया जा रहा कि इजराइल द्वारा एयर स्ट्राइक में 3 फलीस्तीनी मारे गए हैं। इस संघर्ष में गाजा में अबतक 148 लोग और इजराइल में 10 लोग मारे जा चुके हैं। इसी बीच अमेरिका और फिलिस्तीन के राष्ट्रपतियों ने फोन पर हमलों को बंद करने को लेकर वार्तालाप किया।

रवि, 16 मई 2021 - 12:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: israel-palestine issue, hamas, Gaza Strip, bomb blast

Courtesy: News18

Israel Attack

फोटो: The Economic Times

इजराइल ने हमास पर किया राॅकेट से हमला, 9 बच्चे और 24 फिलिस्तीनी ने गंवाई जान

इजराइल द्वारा गाजा की ओर हमला कर चरमपंथियों को निशाना बनाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 9 बच्चों के अलावा 24 फिलिस्तीनी के मरने की पुष्टि की है। दूसरी ओर गाजा के चरमपंथियों ने 200 राॅकेट दागे है, जिसमें इजराइल के 6 आम नागरिकों की मौत हो गई है। इस धमाके से 24 घंटों में 700 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से मई 11 को इसकी चेतावनी दी गयी थी।

बुध, 12 मई 2021 - 08:54 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Israel, Gaza Strip, benjamin netanyahu, Rocket

Courtesy: News 18