Asaduddin Owaisi

फोटो: Latestly

ओवैसी ने पीएम मोदी से किया गाजा में मानवीय गलियारा स्थापित करने का प्रयास करने का आग्रह

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाजा में मानवीय गलियारे की स्थापना के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है। यह गलियारा गाजा में लोगों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करेगा, जो चल रहे संघर्ष के दौरान बहुत जरूरी राहत और युद्धविराम प्रदान करेगा। 
ओवैसी की याचिका एआईएमआईएम मुख्यालय में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद आई,… read-more

मंगल, 24 अक्टूबर 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: israel hamas war, AIMIM chief Asaduddin Owaisi, urges, PM Modi, humanitarian corridor, Gaza

Courtesy: ABP Live

Israel attack

फोटो: ALJAZEERA

इजराइल ने दोबारा गाजा शहर पर किया हमला

इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पर हमला किया है। दोनों पक्षों में मई 21 को लड़ाई हुई थी जो लगभग 11 दिन तक चलती रही। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान में बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित परिसरों को निशाना बनाया है। हमास के प्रवक्ता ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया की, "फिलिस्तीनी अपना 'बहादुर प्रतिरोध' जारी रखेगा और अपने अधिकारों की रक्षा करता रहेगा।"

बुध, 16 जून 2021 - 10:52 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Israel, Gaza, War, Twitter

Courtesy: samay live

Antony Blinken

फोटो: ABC News

गाजा को बसाने के लिए अमेरिका ने की अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में बुरी तरह प्रभावित शहर गाजा को फिर से बसाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है। अमेरिका फिलिस्तीन को वर्ष 2021 में 75 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीन में फिर से दूतावास खोलने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका द्वारा दिए गए एक भी पैसे का इस्तेमाल हमास को मदद पहुंचाने के लिए ना हो।  

बुध, 26 मई 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: USA, Gaza, Israel, Palestine, World

Courtesy: One India

Israel And Hamas Fight

फोटो: Middle East Moniter

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में मारे गए दो थाई कर्मचारी

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। मई 18 को इजराइल द्वारा हवाई हमले में गाजा पट्टी की एक छह मंजिली इमारत राख हो गई है। जवाबी हमला करते हुए हमास ने दर्जनों रॉकेट इजराइल की ओर दागे जिनमें दो थाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। इजराइली सेना के मुताबिक लेबनान से भी छह गोले दागे गए, जो सीमा पार नहीं कर पाए। वहीं लेबनान का कहना है कि इजराइल की तरफ से 22 गोले दागे गए हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 08:50 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Israel, israel-palestine issue, Gaza Strip, Gaza

Courtesy: Jagran News

people supporting israel

फोटो: VOX

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने इज़रायल के समर्थन में निकाली रैलियां

शिकागो में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने इज़रायल के समर्थन में रैलियां निकाली और हमास पर आतंकवादी हमले करने का आरोप लगाया है। भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. भरत बरई ने कहा, 'हम इजराइल के लोगों के साथ खड़े हैं, जिनको लगातार रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'दशकों तक युद्ध के संघर्ष का सामना करने के बाद इजराइल और गाजा के लोग भी अब शांति से रहना चाहते हैं।'

मंगल, 18 मई 2021 - 05:50 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: israel-palestine issue, Israel, Gaza, Indian-American

Courtesy: Live Hindustan