IAEA

फोटो: Shortpedia

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में चुने गए भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जीसी मुर्मू को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया है। मुर्मू को वियना में आईएईए के आम सम्मेलन में छह साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है। मंत्रालय ने कहा, "कैग की उम्मीदवारी को इस पद के लिए आईएईए आम सम्मेलन में बहुमत का समर्थन मिला, जिसके लिए विभिन्न देशों से कई प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रस्तुत की गईं।"

शनि, 25 सितंबर 2021 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: gc murmu, auditor of iaea, appointed

Courtesy: Navbharat Times