फोटो: The Guardian
एंदुजार ने 20 बार ग्रैन्ड स्लैम विजेता रह चुके फेडरर को जेनेवा ओपन में हराया
जिनेवा ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट मे पाब्लो एंदुजार ने 20 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रह चुके रोजर फेडरर को 3 सेट में मात दे दी है। स्पेन के पाब्लो ने इस मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ एंदुजार ने क्ले कोर्ट पर अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखा है। मई 30 से फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होने वाला है। जेनेवा ओपन की शुरुआत में ही उनको हार का सामना करना पड़ा।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Geneva Open 2021, champions
Courtesy: Dainik Bhaskar