फोटो: Getty Images
जर्मनी ने यूक्रेन के लिए की 400 मिलियन यूरो के सहायता पैकेज की घोषणा
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने घोषणा करते हुए कहा कि जर्मनी यूक्रेन को 400 मिलियन यूरो की सहायता का एक और पैकेज आवंटित करेगा। अन्य चीजों के अलावा, पैकेज में युद्ध सामग्री भी शामिल होगी। टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, कीव को सहायता का एक और पैकेज भेजे जाने के बारे में पूछे जाने पर पिस्टोरियस ने कहा, "हां। हम अतिरिक्त युद्ध सामग्री की आपूर्ति करेंगे"
Tags: Germany, announces, aid package, Ukraine
Courtesy: India TV News
फोटो: India TV News
हॉकी विश्व कप 2023: जर्मनी ने गत चैंपियन बेल्जियम को हराकर जीता खिताब
जर्मनी ने जनवरी 29 को एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में बेल्जियम को हराकर पेनल्टी शूटआउट 5-4 से जीत लिया। खेल तब अटका हुआ था जब दोनों टीमों ने नियमन समय के अंत में 3-3 गोल किए। भुवनेश्वर में फाइनल में शानदार वापसी करने के बाद जर्मनी ने मौजूदा चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ जीत हासिल की। खेल के पहले क्वार्टर में 2 गोल खाकर धीमी शुरुआत करने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी ने अपना तीसरा विश्व खिताब जीता… read-more
Tags: hockey world cup 2023, Germany, beat, defending, champions, Belgium
Courtesy: Aajtak News
फोटो: DW
जर्मनी में हुई सबसे बड़ी मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान
जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक में शुमार कोलोन स्थित सेंट्रल मस्जिद में पहली बार लाउडस्पीकर पर अजान दी गई। इस मस्जिद में लाउडस्पीकर अजान दिए जाने की अनुमति हाल ही में प्रशासन ने दी थी। इस दौरान मस्जिद में सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल मस्जिद, दो लंबी मीनारों वाली एक आधुनिक इमारत है। ये मस्जिद कोलोन शहर के पश्चिम में एक व्यस्त सड़क पर स्थित है।
Courtesy: abp
फोटो: BBC
अमेरिका में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की घड़ी 11 लाख डालर में नीलाम
अमेरिका में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की घड़ी 11 लाख डालर में नीलाम हुई। जर्मन घड़ी फर्म ह्यूबर द्वारा बनाई गई है, जिसमें एक स्वस्तिक बना है। मैरीलैंड में अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन में एक गुमनाम बोली लगाने वाले को बेच दिया गया था। हिटलर को यह घड़ी 20 अप्रैल, 1933 को उनके 44वें जन्मदिन पर दी गई थी, जब वह जर्मनी के चांसलर बने थे।
Tags: Germany, Adolf Hitler, Auction, watch
Courtesy: Jagran
फोटो: HT Auto
जर्मनी की सोनो मोटर्स ने अपने सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को किया डेवलप
सोनो मोटर्स ने अपने सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवलप किया है। कंपनी ने अपनी इस कार का नाम Sion दिया है। ये पूरी तरह से ग्रीन कार है। जो सूरज की रोशनी से बैटरी को चार्ज करती है। इस कार में 456 सोलर सैल्स लगाए गए हैं। पूरे हफ्ते में सूरज की रोशनी से इसके बैटरी सेल्स चार्ज होकर 112 किमी तक सफर पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लगी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 300 किमी तक चल सकती है।
Tags: Sono, Motors, Solar, electric, Germany
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan News
इस देश में तेल के बदले मिल रही बियर
रूस और यूक्रेन युद्ध कारण यूरोप के कई देशों में खाना पकाने के लिए तेल का संकट पैदा हो गया है। जर्मनी के म्यूनिख में भी ऐसा ही हाल है। यहां एक स्थानीय बार के पास किचन में खाना बनाने का तेल खत्म हो गया है। बार ने ग्राहकों से एक लीटर बियर के बदले एक लीटर सनफ्लावर ऑयल का भुगतान करने की मांग की। ग्राहकों से अबतक बार ने 400 लीटर तेल इकट्ठा कर लिया है।
Tags: Russia Ukraine crisis, Oil, Sunflower oil, Germany
Courtesy: Zee News
फोटो: DW
रूस से दूरी पड़ रही है जर्मनी को भारी, अल्यूमिनियम, शीशा, और केमिकल्स इंडस्ट्री पर भारी असर
जर्मनी का औद्योगिक ढांचा ढहने की चेतावनी जर्मन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स (डीजीबी) ने दी है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ी महंगाई और ईंधन के अभाव के कारण कर्मचारियों में बढ़ रहे असंतोष को लेकर ये बातचीत शुरू हो रही है। रूस से गैस आयात घटाने के कारण अल्यूमिनियम, शीशा, और केमिकल्स इंडस्ट्री पर भारी असर पड़ा है। अगर इस रूप में उद्योग ढहे, तो उसके पूरी अर्थव्यवस्था और नौकरियों की स्थिति के लिए बेहद गंभीर नतीजे होंगे।
Tags: Russia, Germany, DGB, industry, Aluminum
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian Auto Blog
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर की छापेमारी, डिफीट डिवाइस लगाने का आरोप
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2.10 लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों में डिफिट उपकरणों का इस्तेमाल किया है, जिससे इनके कारों द्वारा निकले गए हानिकारक गैसों के स्तरों को छुपाया जा सकता है। डीफीट डिवाइस ऐसे सिस्टम होते हैं जो वाहन के उत्सर्जन स्तर को बदल सकते हैं। छापेमारी के बाद ह्यूंदै मोटर के शेयरों में 5 प्रतिशत और किआ के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Tags: Germany, auto, Hyundai, Kia, Motor
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: TOI
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी से चलेगी ई रिक्शा, जल्द होगी लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी अब जल्द ही आपको ई-रिक्शा में नजर आने वाली है। जर्मन-इंडियन स्टार्टअप NUNAM भारत में तीन इलेक्ट्रिक रिक्शा को लॉन्च करने वाली है।नूनम के को-फाउंडर, प्रदीप चटर्जी ने कहा कि, "पुरानी बैटरियां अभी भी काफी पावरफुल हैं। अगर उनका इस्तेमाल उचित तरीके से किया जाए तो सेकंड-लाइफ बैटरियों का जबरदस्त प्रभाव हो सकता है। प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2023 की शुरुआत में ई रिक्शा भारत की… read-more
Tags: Audi, Germany, NUNAM, EBattery, Rickshaw
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Express Tribune
पाकिस्तान FATF के ग्रे लिस्ट से निकलने की संभावना तेज: हिना रब्बानी खार
इस सप्ताह जर्मनी में एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की "ग्रे लिस्ट" से बाहर होने की संभावना है। हिना ने कहा है कि पाकिस्तान ने FATF द्वारा बताए गए दो एक्शन प्लान को काफी हद तक पूरा कर लिया है और FATF द्वारा इसका आकलन करने के बाद पाकिस्तान को निगरानी लिस्ट से हटा दिया जाएगा। बता दें कि आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पाकिस्तान वैश्विक निगरानी FATF की निगरानी में है।
Tags: FATF, Hina Rabbani Khar, GRAY LIST, Germany
Courtesy: Hindustan