Covaxin

फोटो: India.com

जर्मनी ने जून 1 से दी WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक के COVID वैक्सीन Covaxin को मान्यता

जर्मनी ने जून 1 से WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक की Covaxin को मान्यता दी है। WHO द्वारा साल 2021 में COVAXIN के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची जारी की गयी थी, जिसमें SARS-CoV-2 की वजह से होने वाले COVID-19 से बचाव के लिए मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़ा गया। जर्मनी और भूटान में राजदूत लिंडनर ने ट्विट किया, जर्मनी की सरकार ने 1 जून से डब्ल्यूएचओ की तरफ से सूचीबद्ध की गई COVAXIN को मान्यता… read-more

गुरु, 26 मई 2022 - 04:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covaxin, recognized, Germany, Bharat biotech, Coronavirus Vaccine, WHO

Courtesy: Jagran News

kids covid vaccine

फोटो: NBC News

अब 5-11 वर्ष के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज

कोरोना वायरस वैक्सीन की 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए एक डोज की सिफारिश जर्मनी में की गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट में टीकाकरण पर जर्मन स्थायी समिति ने ये सिफारिश की है। समिति ने बयान जारी कर बताया कि इस डोज को एहतियाती उपाय के तौर पर शामिल किया दाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 की एक और लहर जर्मनी में आ सकती है, जिसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।

बुध, 25 मई 2022 - 05:34 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Germany

Courtesy: Zee News

Pm Modi and German chancellor

फ़ोटो: The Hindu

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 10 बिलियन यूरो की सहायता करेगा जर्मनी

भारत और जर्मनी ने सतत विकास पर केंद्रित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत को 2030 तक 10 बिलियन यूरो की सहायता मिलेगी। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा से 50 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति और 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन बिजली क्षमता स्थापित करना शामिल है। इस संबंध में एक संयुक्त बयान में कहा गया कि जर्मनी भारत को अपने वित्तीय और तकनीकी सहयोग और अन्य सहायता को मजबूत करने का इरादा रखता है।

मंगल, 03 मई 2022 - 09:34 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, India, Green Energy, Enviroment

Courtesy: Jagran

PM Modi

फ़ोटो: BBC

पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ पहली बैठक करेंगे। वह छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इसके बाद दोनों विश्व के नेता दोनों देशों के शीर्षतम सीईओ के साथ बैठक करेंगे। मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है 

सोम, 02 मई 2022 - 09:32 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, Prime Minister, IGC, Europe

Courtesy: Latestly

pm modi

फोटो: The Statesman

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच पीएम मोदी करेंगे यूरोप की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई दो से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूती देना चाहता है। बता दें की पीएम जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर मई दो को बर्लिन पहुचेंगे। इसके बाद कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे। उन्हें भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है।

रवि, 01 मई 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Denmark, Germany

Courtesy: Zee News

Coronavirus

फोटो: Lokmat.com

जर्मनी में एक लाख के पार हुआ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

जर्मनी में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। इसी के साथ जर्मनी कोरोना से हुई मौतों में एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला पांचवा यूरोपीय देश बन गया है। जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,961 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान जर्मनी में 351 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 1,00,119 लोगों की मौत हो चुकी है। 

गुरु, 25 नवंबर 2021 - 07:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Germany, Coronavirus, Covid-19, World

Courtesy: PTI

Former Afghan Minister Ahmad Shah

फोटो: Livik

जर्मनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कई नेता अफगानिस्तान छोड़कर दूसरे देशों में भाग गए। अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री रहे अहमद शाह भी अफगानिस्तान छोड़ने के बाद जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी करने का काम कर रहे हैं। पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के रूप में उनकी तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि इस पर अभी तक अहमद शाह का कोई बयान सामने नहीं आया है। 

बुध, 25 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Afghanistan, Germany, World, Human Interest stories

Courtesy: Aaj Tak News

5G to 6G

फोटो: The Motley Fool

LG ने जर्मनी में किया 6G का सफलतापूर्वक परीक्षण

LG ने एक रिसर्च में दावा किया है कि वह टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करके वह 6G डाटा ट्रांसमिशन करने में सफल रहा है। LG ने 2019 में कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में LG-KAIST 6G रिसर्च सेंटर की स्थापना की थी। LG ने बर्लिन में 100 मीटर दूरी के लिए 6G डेटा सफलतापूर्वक ब्रॉडकास्ट किया। कंपनी के मुताबिक उसने एक एंप्लीफायर भी विकसित किया है जो टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर 6G सिगनल को ट्रांसमिट कर सकेगा। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: LG, South Korea, Germany, 6G, Internet Service Providers

Courtesy: Jagran News

Nurse Injected saline water to thousand people instead of corona vaccine in Germany

फोटो: OpIndia

कोरोना वैक्सीन की जगह हजारों लोगों को लगाया गया नमक पानी का इन्जेक्शन: जर्मनी

जर्मनी के फ्राइजलैंड के एक अस्पताल में नर्स द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीन की जगह नमक पानी का इन्जेक्शन दिए जाने का खुलासा हुआ है। इस बात का पता चलने पर अस्पताल प्रशासन समेत लोगों में हड़कंप मच गया।  जानकारी के मुताबिक अब तक 8600 लोगों को वैक्सीन की जगह नमक पानी का इन्जेक्शन दिया जा चुका है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों से दोबारा वैक्सीन लगवाने को कहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 10:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Vaccination, Human Interest stories, Germany

Courtesy: Zee News Hindi

Indian hockey team won bronze medal

फोटो: Times of India

41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम को नसीब हुआ ओलंपिक मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम और जर्मनी के बीच टोक्यो ओलंपिक में खेले गए मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर भारत ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा कर लिया है। 41 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम पदक जीतने में कामयाब रही है। एक वक्त पर लगा था कि ये मैच हाथ से निकल रहा है। जब आखिरी 6 सेकंड में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला। गोलकीपर श्रीजेश ने उस गोल को रोक कर भारत को कांस्य पदक दिलाया।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 03:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Indian Hockey, Indian Hockey Team, Germany, Tokyo Olympics

Courtesy: TV9 Bharatvarsh