फोटो: Latestly
मेसी ने वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना टीम को गिफ्ट किए सोने के 35 आईफोन
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 2022 फीफा विश्व कप विजेता टीम को 35 गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 उपहार में दिया है। खबरों के मुताबिक, सभी आईफोन 24 कैरेट के हैं। हर आईफोन लगभग 1.73 करोड़ रुपये का है। सभी आईफोन्स पर खिलाड़ियों के नाम, जर्सी नंबर और अर्जेंटीना का लोगो बना हुआ है। गौरवपूर्ण क्षण का जश्न मनाने के लिए लियोनेल मेसी कुछ विशेष और शानदार करना चाहते थे।
Tags: gold iphone, fifa world cup 2022, Lionel Messi, gift
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
कतर में वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लियोनल मेसी को गिफ्ट की जर्सी
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फरवरी 6 को बेंगलुरु में YPF पाब्लो गोंजालेज के अध्यक्ष द्वारा लियोनेल मेस्सी जर्सी भेंट की गई। अर्जेंटीना ने हाल ही में मेसी के नेतृत्व में 36 साल बाद फीफा विश्व कप जीता। आखिरी विश्व कप में अर्जेंटीना ने अतिरिक्त समय के दूसरे भाग की समाप्ति पर सभी वर्ग समाप्त करने के बाद, अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर अंतिम 4-2 से जीत हासिल की।
Tags: Football, PM Narendra Modi, lionel messi jersey, gift
Courtesy: Jagran News
फोटो: Haryana Kranti
रक्षाबंधन पर अगस्त 10 और 11 को परिवहन विभाग की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं के लिए एक तोहफे की घोषणा की है। हरियाणा सरकार में घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। हरियाणा सरकार ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी।"… read-more
Tags: Haryana Government, Rakshabandhan, gift, haryana-transport, free traveling
Courtesy: Latestly News
फोटो: Amarujala
मदर्स डे के अवसर पर आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को दिया नया घर
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे के मौके पर तमिलनाडु की रहने वाली इडली अम्मा को एक नया घर गिफ्ट में दिया है। महिंद्रा ने नए घर में प्रवेश करते हुए इडली अम्मा का एक वीडियो साझा किया है। पिछले साल अप्रैल में, उन्होंने एक ट्वीट किया था कि, तमिलनाडु की इडली अम्मा के पास जल्द ही अपना घर होगा, जहां वह लोगों को अपनी स्वादिष्ट घर की बनी इडली परोसेंगी।
Tags: Anand Mahindra, gift, House, Idli Amma
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Twitter
महंगाई की मार: दोस्त को शादी में गिफ्ट किया नींबू
गुजरात के राजकोट के धोराजी शहर से एक हास्यास्पद मामला सामने आया है जिसमें शादी के गिफ्ट में दूल्हे के दोस्त ने उसे नींबू गिफ्ट किए है। नींबू गिफ्ट करने वाले दूल्हे के दोस्त दिनेश ने बताया -"इस समय राज्य और देश में नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। इस मौसम में नींबू की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए मैंने नींबू भेंट किए हैं।" दरअसल महंगाई के बढ़ने से नींबू 10 रुपए का एक नग बिक रहा है।
Tags: Marriage, Gujarat, LEMON, gift
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Hindi Samachar
गहलोत सरकार ने सभी 200 MLAs को गिफ़्ट किया आईफोन 13
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद इस साल भी अपने सभी 200 विधायकों को हाईटेक करते हुए प्रीमियम iPhone 13 गिफ्ट किया गया है। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ रुपये खर्च किए है। दरअसल, एक आईफोन13 की कीमत करीब एक लाख से 20 हज़ार है। हालाँकि सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा, राज्य सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक भार को ध्यान में रखकर भाजपा के सभी विधायक कांग्रेस की तरफ से… read-more
Tags: Rajasthan Government, gift, Iphone 13, Budget session, MLAs
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Janta Se Rishta
कंपनी ने कर्मचारी को गिफ्ट की 45 लाख रुपये की मर्सिडीज कार
केरल में रिटेल आउटलेट चेन MyG के मालिक बिजनेसमैन एके शाजी ने कंपनी में पिछले 22 सालों से काम कर रहे सीआर अनीश को मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) कार गिफ्ट में दी है। एके शाजी ने उनकी इस लंबी सेवा और वफादारी के बदले उन्हें मर्सिडीज-बेंज GLA क्लास 220 डी गिफ्ट में दी है। इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। शाजी ने अपने कर्मचारी को दिए गए इस तोहफे का वीडियो और फोटो… read-more
Tags: bussinessmen, gift, Mercedes-Benz, employee, loyality
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: DNA India
व्यक्ति ने बेटे को जन्मदिन पर दिया चांद पर जमीन का तोहफा
मध्यप्रदेश के सतना में एक व्यक्ति ने अपने दो साल के बेटे को उसके जन्मदिन पर चांद पर जमीन खरीद कर तोहफा दिया है। फरहुतनगर के अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात है। उन्होंने अमेरिकी कंपनी लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से चांद पर जमीन खरीदी है। जमीन की उनके नाम रजिस्ट्री भी हो चुकी है। कंपनी ने जमीन से संबंधित रजिस्ट्री, सर्टिफिकेट भी भेजे है।
Tags: moon, land on moon, moon landing, gift
Courtesy: Aajtak
फोटो: India TV
पति ने पत्नी के लिए बनवाया ताज महल जैसा घर
भोपाल के रहने वाले आनंद चौकसे नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल जैसा घर बनवाया है। इस घर को बनाने में 3 साल का समय लगा है। इस घर का निर्माण करने के लिए अलग अलग राज्यों के कारीगरों ने अपना योगदान दिया है। घर के निर्माण से पहले आनंद और उनकी पत्नी ताजमहल को देखने गए थे। उसके बाद उन्होंने इंजीनियर से ताजमहल जैसा घर बनाने को कहा।
Tags: Taj Mahal, Bhopal, House, gift
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Aajtak
पिता ने तोहफे के रूप में बेटी के लिए चांद पर खरीदी ज़मीन
सूरत में कांच के नामचीन व्यापारी विजय कथेरिया ने अपनी बेटी को अनोखा तोहफ़ा देते हुए उसके लिए चांद पर 1 एकड़ ज़मीन खरीदी है। ज़मीन खरीदने को लेकर विजय ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ईमेल भेजा था, जिसके बाद कंपनी ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। विजय का कहना है कि दो पहले पहले उनकी बेटी "नित्या" जन्मी थी और तभी उन्होंने कुछ इस तरह का तोहफा देने की सोची थी। बता दें कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजय को ज़मीन के कागजात… read-more
Tags: Vijay katheriya, moon, gift, New born
Courtesy: Aajtak