Glacier

फोटो: Geographical Magazine

अंटार्कटिका के ग्लेशियर में आई दरार, मुंबई पर मंडराने लगा डूबने का खतरा

अंटार्कटिका के ग्लेशियर थवेट्स में दरार आने लगी है, जिससे तबाही आ सकती है। ये ग्लेशियर 170,312 किमी लंबा है। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले पांच सालों में ये ग्लेशियर टूटेगा, जिससे दुनियाभर में समुद्र का जलस्तर 25 इंच तक बढ़ेगा। ऐसे हालातों में मुंबई जैसे तटीय शहर के कई इलाके पानी में समा सकते है। ये बदलाव एक दशक के समय में सामने आ सकते है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Glaciers, glacier meltdown, Glacier Burst, Antarctica

Courtesy: Navbharat Times

Glacier

फोटो: IndiaTv

उत्तराखंड में चीन की सीमा से सटे जोशीमठ के पास टूटा ग्लेशियर

उत्तराखंड में चीन की सीमा के पास जोशीमठ के नजदीक एक ग्लेशियर फट गया है। सेना द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर फटने के बाद भारी बर्फबारी हुई जिससे 291 लोगों को बचाया जा चुका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की हर संभव मदद करने का वादा किया है। बता दें, सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को कोई नुकसान हुआ कि नही इसकी जांच चल रही है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 09:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttrakhand CM, Glacier Burst, Amit Shah, Search and Rescue Operation

Courtesy: IndiaTv

Glacier

फ़ोटो: Indiatoday

उत्तराखंड: दो विशेष टीमें लगाएंगी ग्लेशियर फटने की वजह का पता

उत्तराखंड में फ़टे ग्लेशियर के बाद वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने हादसे की वजह जानने हेतु दो टीमों को घटनास्थल पर भेजने का फ़ैसला किया है। दोनों टीमों को जोशीमठ व तपोवन भेजने की बात कहते हुए इंस्टिट्यूट के निदेशक कलाकंद सैन ने कहा की यह विशेष टीम त्रासदी के कारणों का अध्ययन करेगी और हमारी टीम ग्लेशियोलॉजी के विभिन्न पहलुओं को देख रही है। वहीं, इन दो टीमों में कुल 5 सदस्य हैं जिसमें पहली टीम में दो और दूसरी टीम में 3 सदस्य शामिल हैं… read-more

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 07:50 AM / by आकाश तिवारी

Tags: glacier meltdown, Glacier Burst, Geology, Uttarakhand

Courtesy: Live Hindustan

Glacier Brust

फोटो: The Week

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से यूपी के गंगा किनारे बसे जिलों में हाई अलर्ट 

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से आई बाढ़ को देखते हुए यूपी में गंगा किनारे बसे जिलों उन्नाव, कन्नौज, बिजनौर, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर व वाराणसी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। बिजनौर जनपद की सोशल मीडिया सेल द्वारा गंगा नदी में बाढ़ आने की… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 04:25 PM / by Shruti

Tags: CM Yogi Adityanath, Uttarakhand, Glacier Burst, High Alert

Courtesy: Amarujala News