Gmail

फोटो: Smartprix

गूगल ने Gmail का बदला स्वरूप, एक जगह से Chat, Spaces, Meet ये सारे फीचर्स मिलेंगे

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए Gmail के रीडिजाइन्ड यूजर इंटरफेस का वीडियो शेयर किया है। साथ ही, इसके यूनिफाइड मॉडर्न डिजाइन की डिटेल शेयर की है। अब यूजर को Gmail में मेल बॉक्स के साथ-साथ Chat, Spaces, Meet ये सारे फीचर्स मिलेंगे। यानी यूजर एक ही जगह से कई तरह के काम कर सकेंगे। यूजर्स इन ऐप्स के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। इन्हें अलग-अलग विंडो में लॉन्च नहीं करना पड़ेगा।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 08:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gmail, Space, chat, Meet

Courtesy: Jagran

Gmail

फोटो: Forbes

भारत में डाउन हुई जीमेल की सर्विस

गूगल की फ्री इमेल सर्विस कुछ समय से भारत में काम नहीं कर रही है। जीमेल की सर्विस डाउन हो गई है। कई जीमेल यूजर्स ईमेल भेजने और रिसीव करने में सक्षम नहीं है। इसकी पुष्टि इंटरनेट सर्विस आउटेज की निगरानी करने वाली कंपनी डाउन डिटेक्टर ने भी की है। इसके मुताबिक 68% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे है। 18% यूजर्स सर्वर कनेक्शन रिपोर्ट किया है। 14% यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Google, Gmail, gmail updates, service down

Courtesy: Aajtak

Google workspace

फोटो: Creative Review

Gmail में नए फीचर लाने की तैयारी में गूगल

गूगल अपडेट के अनुसार जल्द ही अब जीमेल पर दूसरे यूजर्स के मोबाइल फोन पर कॉल करने, चैट करने एवं ग्रुप डिस्कशन में शामिल होने और ऐसे कई फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं। गूगल अपडेट Workspace के लिए जीमेल इनबॉक्स में गूगल चैट, गूगल मीट और स्पेस के लिए एक नया टैब लाने वाला है। जीमेल के नए अपडेट से शायद किसी और ऐप की जरुरत न पड़े। यूजर इन सभी फीचर का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर भी कर सकते है। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: google update, Gmail, Technology

Gmail

फोटो: BUSINESS TODAY

Gmail यूजर टू स्टेप वेरिफसिएशन से बढ़ा पाएंगे अकाउंट की सिक्योरिटी

जीमेल का इस्तेमाल कर रहे यूजर ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। जीमेल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए लिए 2एसवी फीचर के इस्तेमाल से कोई पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर सकेगा। इसमें अकाउंट को ओपन करने हेतु पासवर्ड के अलावा वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता पड़ती है, जो आपके मोबाइल पर तुरंत आ जाएगा। जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करते तब तक अकाउंट ओपन नहीं होगा।

सोम, 21 जून 2021 - 03:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Gmail, New feature, Security, google users

Courtesy: Zee News

Privacy Policy

फोटो: Getty Image

जानिए गूगल कैसे एकत्रित करता है यूजर्स का निजी डाटा

गूगल ने iOS ऐप को अपडेट कर दिया है, जिससे ये पता लगाना आसान हो जाएगा कि कोई ऐप यूजर्स के निजी डाटा को कैसे एकत्रित, प्रोसेस और लिंक करती है। आईफोन और एंड्राइड यूजर्स के पॉलिसी एक जैसी होने की वजह से प्राइवेसी सेटिंग्स समान है। गूगल अपने जीमेल यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी एडवरटाइजिंग के लिए यूजर्स को ट्रैक करने वाला, एनालिटिक्स के लिए एकत्रित किए जाने वाला और प्रोडक्ट पर्सनलाइजेशन और ऐप फंक्शनेलिटी के लिए एकत्र किया गए डाटा के जरिये डाटा एकत्रित… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 02:45 PM / by Shruti

Tags: Gmail, gmail updates, Android, iphone

Gmail

फोटो: The Indian Express

गूगल ने कुछ नए फीचर्स को लेकर जारी की gmail यूज़र्स के लिए वॉर्निंग

गूगल कंपनी द्वारा gmail यूज़र्स के लिए जारी की गयी वॉर्निंग के अनुसार "अगर यूज़र्स ने कंपनी द्वारा लाये गए नियमों का पालन नहीं किया तो कई प्रमुख फीचर्स को उनके लिए बंद कर दिया जाएगा।" गूगल कंपनी की ओर से यह वॉर्निंग जनवरी 25 तक के लिए जारी की गयी है, और गूगल ने कहा है कि, ''अगर आप 25 जनवरी 2021 के बाद इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल सेटिंग्स में चुनाव करना होगा।'' बता दें, की गूगल ने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है।… read-more

सोम, 25 जनवरी 2021 - 02:07 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, Gmail, google users, gmail updates

Courtesy: Hindustan Samachar

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने Gmail, गूगल फोटोज और ड्राइव के यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी

गूगल कंपनी ने Gmail, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। गूगल कंपनी का कहना है की, ''अगर यूज़र्स कंपनी के नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।'' हालांकि, गूगल की तरफ से अगर किसी कंटेंट को डिलीट किया जाता है, तो वह पहले अपने यूज़र्स को सूचना देगा। गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसीज को साल 2021 से लागू किया जाएगा।

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 03:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, google users, Gmail, Google Photos

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google New Logos

Photo: Redbubble

गूगल ने किया अपने कई लोगो में बदलाव, सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

गूगल ने अपने करीब 17 एप्स के लोगो में परिवर्तन किये हैं, जिसमें जीमेल, गूगल पे, गूगल ड्राइव आदि महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। गूगल ने ऐसा करने के पीछे कोई वज़ह ज़ाहिर नहीं की हैं। इन बदलावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई हैं और इस निर्णय का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा हैं। लोगों को अपने ही फ़ोन में गूगल पे जैसे महत्वपूर्ण एप्स को ढूढ़ने में बहुत दिक्कते आ रही हैं। इससे पहले साल 2013 में गूगल ने जीमेल के लोगो में बदलाव किया था।

रवि, 08 नवंबर 2020 - 12:38 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Google, Google Playstore, Google Pay, Gmail

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Google

फोटो : 9to5 Google

जीमेल सर्वर आउटेज में उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजने, फाइल संलग्र करने में करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

भारत सहित कई देशों के जीमेल उपयोगकर्ता एक सर्वर आउटेज का सामना कर रहे हैं। उपयोगकर्ता फ़ाइलें संलग्र करने या ईमेल भेजने में असमर्थ हैं। वे मेल एप में लॉग इन करने में भी असमर्थ थे। कई उपयोगकर्ताओं ने अपनी शिकायत साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। लगता है की गूगल के कॉर्पोरेट खाता उपयोगकर्ताओं पर भी इसका असर पड़ा है। 

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 04:50 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Gmail, Google, Twitter

Courtesy: The Hindu