फोटो: India TV News
परिचालन कारणों से गो फर्स्ट ने 25 जुलाई तक रद्द कीं उड़ानें
एयरलाइन कंपनी ने जुलाई 23 को घोषणा करते हुए कहा कि 25 जुलाई तक उसकी सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरलाइन कंपनी ने एक अधिसूचना में कहा, "हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन कारणों से, 25 जुलाई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हम उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Tags: Go First, cancels flights, operational reasons
Courtesy: One India
फोटो: Latestly
गो फर्स्ट को दोबारा उड़ने के लिए मिली डीजीसीए की मंजूरी
नकदी संकट से जूझ रहे बजट वाहक गो फर्स्ट ने जुलाई 21 को घोषणा करते हुए कहा कि वे अतिरिक्त शर्तों के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी और उपलब्धता मिलने के बाद निर्धारित उड़ान संचालन फिर से शुरू करेंगे। गो फर्स्ट ने 3 मई से उड़ान बंद कर दी थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जून को फिर से शुरू करने की योजना की समीक्षा की गई और डीजीसीए द्वारा स्वीकार किया गया… read-more
Tags: Go First, resume, scheduled flight operations, approval, DGCA
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
गो फर्स्ट रद्दीकरण जारी, 'परिचालन कारणों' से 30 जून तक उड़ानें रद्द
गोफर्स्ट ने परिचालन कारणों से उड़ानें अब 30 जून तक रद्द कर दी हैं। हालाँकि कंपनी ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही बुकिंग फिर से शुरू कर सकेगी। एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन कारणों से, 30 जून 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं।"
Tags: Go First, cancellations continue, Flights, scrapped, june 30
Courtesy: India.Com
फोटो: Twitter
'परिचालन कारणों' के कारण गो फ़र्स्ट ने 4 जून तक बढ़ाई उड़ानें रद्द करने की अवधि
संकटग्रस्त गो फर्स्ट ने आज 'परिचालन कारणों' की वजह से अपनी उड़ान रद्दीकरण को 4 जून 2023 तक बढ़ा दिया। कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन ने कहा कि शीघ्र ही भुगतान के मूल मोड में पूर्ण रिफंड जारी किया जाएगा। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने पहले 30 मई तक उड़ान संचालन को स्थगित करने की घोषणा की थी। ट्विटर पर जारी एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि 4 जून, 2023 तक निर्धारित सभी गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी… read-more
Tags: Go First, extends flight, cancellations, operational reasons
Courtesy: Money Control
फोटो: Latestly
गो फर्स्ट ने 12 मई तक रद्द कीं सभी उड़ानें, यात्रियों को जारी किया जाएगा पूरा रिफंड
कैश-स्ट्रैप्ड बजट एयरलाइन गो फर्स्ट ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। एयरलाइन ने भी 15 मई तक टिकटों की बिक्री को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, "हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से 12 मई, 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।" बयान में आगे कहा गया है कि जल्द ही भुगतान के मूल तरीके के लिए पूर्ण धनवापसी जारी की जाएगी।
Tags: Go First, cancels, all flights, refunds
Courtesy: Money Control
फोटो: Hindustan Times
श्रीनगर-शारजाह विमान सेवा से बौखलाया पाकिस्तान, अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर लगाई रोक
इसी वर्ष अक्टूबर में शुरू हुई श्रीनगर-शारजाह विमान सेवा पर संकट मंडराने लगा है। श्रीनगर-शारजाह विमान सेवा के लिए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। अब इस विमान को उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान होते हुए शारजाह जाना होगा, इससे करीब एक घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा। विमान का मार्ग बदलने से किराये में भी इजाफा संभव है। हालांकि भारत सरकार इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Tags: srinagar to sharjah, Pakistan, Go First, National
Courtesy: Hindustan News