Sonali Phogat

फोटो: News 18

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में 2 दिन और बढ़ी आरोपी सांगवान और सुखविंदर की कस्टडी

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी सांगवान और सुखविंदर की पुलिस कस्टडी अदालत ने दो दिन के लिए बढ़ाई गई है। गोवा पुलिस ने आरोपियों की कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। गोवा पुलिस, हरियाणा के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम से मिले सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में इच्छुक है, जिसके लिए ये कस्टडी बढ़ाई गई है। पुलिस लगातार मामले की जांच करने के लिए हरियाणा व अन्य जगहों पर जा कर तहकीकात कर रही है।

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, murder, Murder Case, Goa Police

Courtesy: ABP Live

sonali phogat

फोटो: The Hindu

गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम में करेगी सोनाली फोगाट के फ्लैट की जांच

सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस अब गुरुग्राम स्थित सोनाली के घर पर जांच पड़ताल करेगी। बता दें कि पुलिस इस मामले में अलग अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। गोवा पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है, जिस कारण परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस मामले में परिवार जल्द ही गोवा हाईकोर्ट का रुख भी करने वाला है, ताकि सीबीआई जांच की मांग हो सके।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, Gurugram

Courtesy: TV 9 Hindi

Sonali Phogat

फोटो: HerZindagi

सोनाली फोगाट हत्या मामले में पीए सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह

सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस ने बताया कि आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसे गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश की गई थी। गोवा में कोई शूटिंग नहीं होनी थी, ये योजना का हिस्सा था। गोवा पुलिस अधिकारियों को सीएम प्रमोद सावंत ने चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस पूछताछ के लिए सुधीर सांगवान के घर भी पूछताछ के लिए जा सकती है।

शनि, 03 सितंबर 2022 - 07:46 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, TikTok star, Sudhir Sangwan

Courtesy: Abp live

Sonali Phogat

फोटो: AajTak News

सोनाली फोगाट मौत : रेस्टोरेंट मालिक की जमानत याचिका हुई खारिज

टितटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य अबतक सुलझ नही सका है। वहीं इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर्लीज क्लब के मालिक एडविन नून्स की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। पुलिस को अगस्त 27 को रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग्स मिले थे। ड्रग्स मिलने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार किया था। बता दें कि अबतक सोनाली फोगाट की मौत का कारण ड्रग्स बताया जा रहा है।

रवि, 28 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, Drugs

Courtesy: ABP Live

SONALI PHOGAT

फोटो: India TV News

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सामने आया ड्रग कनेक्शन

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद जांच पड़ताल में बदलाव आया है। पुलिस ने अबतक हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग मामले में अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि इस मामले की जांच पुलिस की कई टीमें कर रही है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 07:51 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, Drugs, drug

Courtesy: Zee News

Sonali Fogat

फोटो: India TV News

सोनाली फोगट मौत: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 'मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरी' का खुलासा; गोवा पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

गोवा पुलिस ने अगस्त 25 को भाजपा नेता सोनाली फोगट के दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली के शरीर में मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरी पायी गई थी। सोनाली की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई। हरियाणा की रहने वाली फोगट को अगस्त 23 की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत… read-more

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 09:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: sonali phogat, Death, Goa Police, postmartam report

Courtesy: NDTV Hindi

Sonali Fogat

फोटो: India TV News

सोनाली फोगट की मौत: गोवा पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला

हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगट का अगस्त 23 को निधन हो गया। पुलिस ने कहा, बिग बॉस 14 की प्रतियोगी सोनाली फोगट को गोवा के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। गोवा पुलिस ने सोनाली की मौत के मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। फोगट को अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक फोगट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है… read-more

बुध, 24 अगस्त 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: sonali phogat, Demise, unnatural death case, registered, Goa Police

Courtesy: Amar Ujala News

Tarun Tejpal

फोटो: Telegraph India

आठ साल बाद बरी हुए रेप केस के आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल

तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को गोवा सेशन कोर्ट ने रेप केस में आठ साल बाद बरी कर दिया है। तरुण तेजपाल पर 2013 में उनकी महिला साथी ने लिफ्ट के भीतर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया था। तरुण 2014 से जमानत पर बाहर थे, लेकिन मई 21 को गोवा सेशन कोर्ट ने तरुण टेजपाल को बरी कर दिया है। 

शुक्र, 21 मई 2021 - 04:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: tarun tejpal, Goa Session Court, Goa Police, Goa

Courtesy: Aajtak News