फोटो: India TV Hindi
आज गोवा में अपनी पहली स्वदेशी फास्ट इंटरसेप्टर नाव का समुद्री परीक्षण करेगी भारतीय नौसेना
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना 18 मई से 22 मई के बीच गोवा से मुंबई तक अपनी पहली स्वदेशी स्वायत्त फास्ट इंटरसेप्टर नाव (ए-एफआईबी) का पहला समुद्री परीक्षण करने के लिए तैयार है। एक नौसेना प्रवक्ता ने कहा, "स्वदेशीकरण की गति को जारी रखते हुए, 'आत्मनिर्भर भारत' और समुद्री क्षमताओं के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के उद्देश्य से, एक ऑटोनॉमस फास्ट इंटरसेप्टर बोट (ए-एफआईबी) सघन समुद्री यातायात में स्वायत्त संचालन में सक्षम है।"
Tags: Indian Navy, conduct, sea trial, first indigenous fast interceptor boat, Goa
Courtesy: Amrit Vichar
फोटो: India TV News
आईएमडी द्वारा 'हीटवेव' अलर्ट के बीच दो दिनों के लिए दोपहर तक बंद रहेंगे स्कूल: गोवा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी हीटवेव अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए, गोवा शिक्षा विभाग ने आज (9 मार्च) और कल (10 मार्च) को दोपहर से पहले स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशक शैलेश झिंगाडे ने मीडिया को बताया कि गर्मी की चेतावनी के कारण विभाग ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, "हमने स्कूलों से छात्रों को दोपहर तक जाने की अनुमति देने को कहा है। यह आज और कल के लिए है… read-more
Tags: Goa, heatwave alert, Schools, shut by afternoon
Courtesy: News Nation
फोटो: Tarun Mitra
कांग्रेस ने महादेई जल प्राधिकरण के गठन का स्वागत करने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पर साधा निशाना
कांग्रेस ने महादेई जल प्राधिकरण के गठन का स्वागत करने के लिए गोवा में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने नदी के पानी को कर्नाटक की ओर मोड़ने के केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि नदी के पानी के वितरण पर महादेई जल विवाद न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य की याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है।
Tags: Goa, CM Pramod Sawant, mhadei water authority, Congress
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: ABP News
सोनाली फोगट की मौत की जांच के लिए गोवा पहुंची सीबीआई टीम
हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगट की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो का एक दल गोवा पहुंच गया है। एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता पिछले महीने रहस्यमय स्थिति में मृत पाए गए थे। राज्य पुलिस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप सकती है। केंद्रीय एजेंसी के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी उत्तरी गोवा में अंजुना पुलिस थाने और मामले से जुड़े अन्य स्थानों का दौरा करेगी।
Tags: Cbi team, reaches, Goa, Investigate, sonali phogat murder
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
गोवा में 11 में से आठ विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
गोवा में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कुल आठ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वालों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो भी शामिल रहे। सभी को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। इसके बाद पीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि ये कांग्रेस छोड़ो यात्रा की शुरूआत है।
Tags: goa congress, Goa, Sadanand Tanavade, Pramod Sawant
Courtesy: Abp Live
फोटो: The Indian Express
सोनाली फोगाट मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर 13 दिन रहेंगे न्यायिक हिरासत में
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को सितंबर 10 को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगभग दो सप्ताह के समय से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गोवा के अलावा हरियाणा में भी सबूत इकट्ठे किए है। बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत 17 दिनों पूर्व गोवा में की गई थी।
Tags: sonali phogat, Goa, Police, Judicial Custody
Courtesy: AajTak News
फोटो: zee News
मुंबई से रवाना होंगे अर्जुन तेंदुलकर, अगले सीजन में इस घरेलू टीम से खेलेंगे
महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन मुंबई छोड़कर अगले घरेलू सत्र में दक्षिण-पश्चिमी पड़ोसी गोवा के लिए खेल सकते हैं। 22 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे हैं। अर्जुन हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 संस्करण के दौरान मुंबई के लिए दो गेम खेले हैं। पता चला है कि तेंदुलकर जूनियर पहले ही अपने गृह संघ एमसीए से अनापत्ति … read-more
Tags: Arjun Tendulkar, leave Mumbai, Goa, next domestic season
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: IVA
इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाले प्रोत्साहन सब्सिडी को गोवा सरकार ने हटाया
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए देशभर में कई राज्यों ने इसकी खरीद पर कई तरह के सब्सिडी देने की घोषणा की थी। लेकिन गोवा सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, तीन पहिया और चार पहिया खरीदने पर किसी भी तरह की कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी। वहीं, मौजूदा ऑफर केवल 31 जुलाई, 2022 तक मान्य है। गोवा में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर FAME-II नीति के तहत भी सब्सिडी दी जाती थी।
Tags: EV, electric, Subsidy, Goa
Courtesy: Jagran
फोटो: Zee News
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेज की माफी मांगने की मांग
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगे को कहा है। स्मृति ने मांग की है कांग्रेस के नेता तत्काल प्रभाव से इन आरोपों को वापस लें। बता दें कि कांग्रेस नेताओं में स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में बार होने का आरोप लगाया था।
Tags: smriti irani, Goa, Congress, BJP
Courtesy: ndtv
फोटो: Jansatta
गोवा कांग्रेस के नौ विधायक भाजपा का थाम सकते हैं दामन
गोवा में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा संकट पैदा हो गया है। गोवा में कांग्रेस पार्टी के पास कुल 11 विधायक हैं जिनमें से नौ विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है। ऐसे में गोवा में कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। पार्टी इन विधायकों के खिलाफ एक्शन भी नहीं ले सकेगी क्योंकि पाला बदलने वाले विधायकों की संख्या कुल विधायकों से अधिक है। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव दलबदल को रोकने में लगे है।
Tags: Goa, goa congress, BJP, GOA MLA
Courtesy: ABP Live