Lumpy Skin

फोटो: One India

Lumpy skin disease: दिल्ली सरकार खरीदेगी टीके की 60,000 खुराक

दिल्ली सरकार लम्पी स्किन के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी में स्वस्थ मवेशियों को टीका लगाने के लिए चेचक के टीके की 60,000 खुराक खरीदेगी। ये टीके की खुराक नि:शुल्क दी जाएगी। विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर दक्षिण-पश्चिम जिले में मवेशियों में लम्पी स्किन रोग के 173 मामले पाए गए हैं। यह पहली बार है जब दिल्ली सरकार ने शहर में इस बीमारी के मामले दर्ज किए हैं।

रवि, 11 सितंबर 2022 - 04:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Lumpy Skin Disease, goat pox vaccine, Delhi Government

Courtesy: Live Hindustan