फ़ोटो: Hindustan times
बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई "गॉडफादर", जानिए कितना रहा कलेक्शन
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म "गॉडफादर" बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फ्लॉप साबित हो गई है। जानकारी है कि अक्टूबर 5 के ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने कोई खास कलेक्शन नहीं किया था। अब अक्टूबर 6 का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 13 करोड़ पर आ गया है। फिल्म का 2 दिन का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। यह आंकड़े सभी भाषाओं को मिलकर दर्ज किए गए है।
Tags: The Godfather, Chiranjeevi, flop, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Aaj Tak
"द गॉडफादर" में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले एक्टर जेम्स कॉन ने 82 वर्ष में ली अंतिम सांस
हॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्म "द गॉडफादर" में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले एक्टर जेम्स कॉन का जुलाई छह की शाम 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की ट्वीटर पर पोस्ट कर की है। परिवार ने ट्वीट में लिखा कि हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिम्मी का जुलाई छह की शाम को निधन हो गया। इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का ख्याल रखें।
Tags: James Caan, The Godfather, Hollywood, Death
Courtesy: AajTak