Chimera 100

फ़ोटो: Asianet

गोदरेज कंपनी ने फ्रांस की कंपनी संग मिलकर बनाई एंटी ड्रोन गन, चिमेरा 100 रखा गया है नाम

भारतीय कंपनी गोदरेज ने फ्रांस की कंपनी सरबेयर के साथ मिलकर एंटी ड्रोन गन विकसित की है। यह गन ड्रोन और यूएवी को मार गिराने में पूर्णतः सक्षम है। इस गन का नाम "चिमेरा 100" रखा गया है। इसके पूरे सिस्टम को कोई भी जवान अपने साथ लेकर चल सकता है। जानकारी के अनुसार यह गन 5 किलोमीटर दूर से आने वाले ड्रोन और यूएवी को डिटेक्ट करने और उसको मार गिराने में सक्षम है।

शनि, 01 अक्टूबर 2022 - 04:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Godrej, anti drone gun, chimera 100, Drone Attack

Courtesy: Aajtak