फोटोः AajTak
अंतरिक्ष के बादलों में दिखी 'गॉडज़िला' की आकृति
कैलटेक खगोलशास्त्री रॉबर्ट हर्ट को अंतरिक्ष के बादलों में 'गॉडज़िला' की आकृति दिखाई दी। रॉबर्ट हर्ट नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप द्वारा आकृतियों का अनुभव कर उसकी तस्वीरें लेते हैं। उन्होंने बताया कि वे किसी भी प्रकार के मॉन्स्टर की आकृति की खोज नहीं कर रहे थे। किन्तु आसमान के किसी क्षेत्र को ध्यान से देखने के बाद आंख और मुंह जैसी आकृति दिखी जिससे उन्होंने गॉडज़िला की कल्पना कर ली।
Tags: godzilla shape, Space, space telescope, NASA, science news
Courtesy: Navbharat Times