Gold

फोटो: Aajtak

सोने की कीमत में आई गिरावट तो चांदी के बढ़े दाम

सोने की कीमत में लगातार दो दिनों तक बढ़ने के बाद दिसंबर एक को कम हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में 0.2 फीसदी की कमी देखी गई है। कीमत में गिरावट के बाद सोने का रेट 10 ग्राम पर 47,795 रुपये हो गया है। वहीं चांदी की कीमत में 0.14 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक किलो चांदी की कीमत 62,376 रुपये पर पहुंच गई है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 11:50 AM / by रितिका

Tags: Gold and Silver Price, gold, Silver Price

Courtesy: News 18 Hindi

Gold

फोटो: TV9 Hindi

सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की कमी के कारण कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है।सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो,सोने में 2.03 प्रतिशत की कमी के साथ लगभग 990 रुपए की गिरावट आई है। देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 49, 720 रुपये है, जबकि 2.89 प्रतिशत गिरावट के साथ चांदी 63,600 रुपये प्रति किलो है।

सोम, 09 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gold and Silver Price, Stock market, National, business

Courtesy: Patrika News

Gold Import rates

फोटोः Depositphotos

नए बजट में सोना-चांदी पर लगने वाले आयात शुल्क में हुई पांच फीसदी की कटौती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते समय सोने और चांदी के आयात शुल्क में भारी कटौती करने की घोषणा की है। वर्त्तमान में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क भरना पड़ता है जिसमें अब पांच फीसदी कटौती कर दी जाएगी। जिससे सोने-चांदी पर केवल 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगेगा। वित्तमंत्री ने बताया की ताम्बे पर लगने वाले आयात शुल्क को भी 2.5 फीसदी घटा दिया गया है और साथ ही स्टील का आयात शुल्क भी कम करने का एलान किया है। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 04:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Gold and Silver Price, Import duties, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA

Gold

फोटो: FX Street

कम हुई सोने की कीमत, जानिये कितना सस्ता हुआ सोना

पूरे देश में सितंबर 2 को सोने की कीमत तेजी से गिर गयी है। सितंबर 2 को पूरे देश के सर्राफा बाज़ारो में 10 ग्राम सोने की कीमत 551 रुपये से नीचे आकर 51,024 रुपये पर खुली। अगस्त 31 को सोने की कीमत 329 रुपये से ऊपर जाकर 51,575 रुपये पर रुकी थी। इसके अलावा चांदी की कीमत 2046 रुपये से नीचे आकर 66356 रुपये पर रुकी है। इंडियन बुलेटिन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ने सोने चांदी के भाव के विषय में जानकारी दी हैं। 

बुध, 02 सितंबर 2020 - 05:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Gold and Silver Price, IBJA, Indian Markets

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR