gold

फोटो: Moneycontrol

सोना खरीदने और बेचने से पहले जानें सरकार का नया नियम

सोना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए जून एक से सरकार ने हॉलमार्किंग के नियमों में बदलाव करते हुए इसे अनिवार्य कर दिया है। अब कोई ज्वैलर हॉलमार्क के बिना सोना नहीं बेच सकेगा, जिससे ग्राहक को खरा सोना मिलेगा। सरकार ने हॉलमार्किंग के तीनों ग्रेडों को शामिल किया है, जो 20 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट का होगा। इसके पहले चरण में जून 23, 2021 को सरकार ने इसे देश के 256 जिलों में लागू किया था।

मंगल, 31 मई 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: gold, GOLD DEMAND, BIS Hallmark

Courtesy: Zee News