Saint

फ़ोटो: Aajtak

आईआईटी से गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर ने लिया सन्यास, लाखों की सैलरी भी ठुकराई

आईआईटी दिल्‍ली से बीटेक करने वाले गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इंजीनियर संदीप कुमार भट्ट ने सन्यास की राह चुन ली है। बिहार के रहने वाले संदीप अब सन्यास के बाद स्वामी सुंदर गोपाल दास हो गए है। गौरतलब है कि संदीप ने कई बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी की है और अब उन्होंने लाखों रुपए ठुकराते हुए संन्यासी बनना बेहतर समझा है। वहीं,संदीप का मानना है कि पढ़े लिखे लोगों को सन्यास की राह चुन लेना चाहिए।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 04:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IIT Delhi, saint, Gold Medalist

Courtesy: Aajtak

Neeraj Chopra

फोटो: Zee News

'गोल्डन ब्वाय' नीरज चोपड़ा करेंगे प्रधानमंत्री के मिशन की शुरुआत

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा आगामी दिसंबर चार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करेंगे। इसमें वो अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा कर संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति छात्रों और युवाओं के बीच जागरुकता फैलाएंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिसंबर दो को ट्वीट करके जाकारी दी है कि साई और शिक्षा मंत्रालय ‘चैंपियन्स से मुलाकात’ कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन हो रहा है।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: Gold Medalist, Olympics Gold Medal, Neeraj Chopra, Anurag Thakur

Courtesy: News 18 Hindi

Neeraj Chopra/Randeep Hooda

फोटो: Fast me

इंटरव्यू में बोले नीरज चोपड़ा, मेरे पसंदीदा हीरो है रणदीप हुड्डा

रणदीप हुडा ने नीरज चोपड़ा को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट पर डायलॉग लिख ‘बाऊजी बाऊजी, हवा मै परनाम बाऊजी, आजा कदे, तेरा जुखाम ठीक करावां' वीडियो शेयर की है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा एक्टर के तौर पर रणदीप हुड्डा का नाम लिया था। इंटरव्यू में नीरज ने रणदीप के हरियाणवी डायलॉग के पसंद करने की बात… read-more

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Neeraj Chopra, Javelin Throw, Gold Medalist, Randeep Hooda

Courtesy: Live Hindustan

Alla Anatolyevna, Olympic Gold Medalist

फोटो: Lokmat

"मैदान पर अच्छी परफॉर्मेंस के लिए सेक्स को प्राथमिकता": गोल्ड मेडलिस्ट एला

दुनिया के टॉप एथलीट्स में शुमार रूस की एला शिशकिना सेक्स को एक फिज़िकल एक्सरसाइज की तरह मानती हैं। उनका कहना है कि वह मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस अच्छी रखने के लिए मैच से पहले सेक्स को प्राथमिकता देती हैं। रूस की एला ओलंपिक में सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग में भाग लेकर अब तक तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता है। वो 2016 और 2012 ओलंपिक में भी गोल्ड जीत चुकी है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: athelee, Tokyo Olympics, Olympics, Gold Medalist, Russian

Courtesy: AajTak News

Neeraj Chopra

फोटो: tv9hindi

समारोह के बीच बिगड़ी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत

स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के चलते टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को पानीपत स्थित अपने गांव खंडरा में अगस्त 17 को आयोजित स्वागत कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक टोक्यो से वापसी के बाद लगातार कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से नीरज को थोड़ी थकान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही थी। इस कारण उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया और वो आराम करने चले गए।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 05:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: sports, Neeraj Chopra, Haryana, Gold Medalist

Courtesy: abp news

Hima Das

फ़ोटो: Bhaskar

वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP, कहा- बचपन का सपना हुआ पूरा

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारत की स्टार एथलेटिक हिमा दास को फरवरी 26 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त करते हुए अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी दी। जिस पर हिमा ने कहा, ‘मेरा बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था'। हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस 51.46 सेकेंड में पूरी कर  ली थी और जकार्ता एशियन गेम्स के 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में गोल्ड जीता था।

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 05:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Assam CM, Hima Das, indian sprinter, Gold Medalist

Courtesy: Bhaskar News