Mask

फोटो: Tamil Asianet News

तमिलनाडु के वेल्लोर में चोरों ने जानवर का मुखौटा पहन कर की आठ करोड़ की चोरी

तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित जोस अलुक्कास शोरूम में चोरों ने जानवर का मुखौटा पहन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शोरुम के पीछे छेद किया और जानवर का मुखौटा पहन कर शोरुम में घुसे। चोरों ने आठ करोड़ रुपये की सोने और हीरे की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है चोरों का जल्दी पता चल जाएगा। 

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: animals, masks, Theft, Gold theft

Courtesy: ABP Live

Gold

फोटो: OpIndia

10वीं की छात्रा ने सोशल मीडिया फ्रेंड को घर से चुराकर दिया 75 तोला सोना

केरल के तिरुवंतपुरम में दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए घर से 75 तोला सोना चुराया। चुराए हुए सोने की कीमत करीब 37 लाख रुपये है। एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा की शख्स से एक वर्ष पूर्व ऑनलाइन बात हुई थी। जिसमें शख्स अक्सर अपने आर्थिक तंगी के बारे में छात्रा को बताया करता था। उसकी मदद के लिए छात्रा ने अपने घर में रखे लाखों रुपये के सोने की चोरी की थी।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 07:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Thiruvananthapuram, Crime, Gold theft, Social Media

Courtesy: AajTak NEWS

Ancient Gold Coin

फोटो: Janta Se Rishta

भरतपुर संग्रहालय से गायब हुआ सोने का 1600 साल पुराना सिक्का

राजस्थान के भरतपुर के पुरातत्व एवं राजकीय संग्रहालय से गुप्तकालीन सोने का सिक्का गायब हो गया। सिक्का लगभग 1600 वर्ष पुराना था जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इस सिक्के को जून में ही संग्रहालय में रखा गया था, जिसके चोरी होने के बाद पुरातत्व विभाग में हड़कंप मच गया। चोरी का मामला सामने आते ही संग्रहालय के अधीक्षक हेमेंद्र कुमार अवस्थी ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरी तत्परता के साथ मामले की जांच में जुटी है।  

बुध, 14 जुलाई 2021 - 09:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: rajsthan, ancient gold coins, National, Gold theft

Courtesy: Aaj Tak News