फोटो: Punjab Kesari
तेजस्वी यादव को सीबीआई ने तलब किया; ईडी ने छापे के दौरान ज़ब्त किया 540 ग्राम सोना
सीबीआई ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नौकरी घोटाले में जमीन मामले में तलब किया है। यादव को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद शनिवार के लिए नई तारीख दी गई। प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च 9 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार और राजद नेताओं के परिसरों से 53 लाख रुपये, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540… read-more
Tags: Ed raids, land for job scam, Cash, gold, Tejashwi Yadav
Courtesy: News 18
फोटो: India TV News
केंद्र ने किया सोने के लिए नई हॉलमार्किंग को अनिवार्य, अप्रैल एक से होगा प्रभावी
केंद्र ने घोषणा करते हुए कहा कि 31 मार्च से, देश में बेचे जाने वाले सभी सोने के आभूषणों और कलाकृतियों के लिए हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या रखना अनिवार्य होगा। इस कदम का उद्देश्य गुणवत्ता मानकों और उपभोक्ता संतुष्टि को सुनिश्चित करना है। 1 अप्रैल, 2022 से, ज्वैलर्स केवल 14, 18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण और अन्य सामान बेच सकेंगे जो उनकी शुद्धता के लिए BIS द्वारा प्रमाणित किए गए हों।
Tags: Centre, mandates, new hallmarking, gold
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Fits Ports India
CWG 2022: नीतू घणघस ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
आज बॉक्सिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की नीतू घणघस ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड की बॉक्सर को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 KG कैटेगरी में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया. उन्होंने 5-0 से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की Jia Min YEO को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
Tags: CWG 2022, indian boxer, nitu ganghas, gold, PV Sindhu
Courtesy: Latestly News
फोटो: India TV News
बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: अर्पिता के दूसरे फ्लैट से मिले 29 करोड़ रुपये नकद, 5 किलो सोना
ईडी ने आज सुबह पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापेमारी के बाद भारी मात्रा में नकदी जब्त की। संघीय एजेंसी ने कोलकाता के परिसर से कुल 29 करोड़ रुपये की नकदी और 5 किलो सोना बरामद किया। ईडी द्वारा अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए जाने के पांच दिन बाद यह बरामदगी हुई है। अब बरामद कुल नकदी 50 करोड़ रुपये हो गई है।
Tags: bengal school jobs scam, Cash, gold, Arpita mukherjee, ED
Courtesy: India.Com
फोटो: Smithsonian
जौनपुर के मछलीशहर में एक मकान की खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्के, मजदूर लेकर फरार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मछलीशहर में एक मकान की खुदाई के दौरान सोने के सिक्कों से भरा मटका मिला। भारी मात्रा में सिक्के देख मजदूरों ने इन्हें आपस में बांट लिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ सिक्के गिर भी गए। जैसे ही इस बात की खबर मकान मालिक को लगी तो वह मौके पर पहुंचा, जहां उसे मात्र 10 सिक्के मिले। पुलिस ने मालिक से सिक्के कब्जे में ले लिए। वहीं फरार मजदूरों की तलाश की जा रही है।
Tags: UP, Jaunpur, Machhlisaher, gold, Coin
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Etv Bharat
राजस्थान के भिवाड़ी में डकैतों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डाली डकैती, 70 लाख रुपये और सोना लेकर फरार
राजस्थान के भिवाड़ी में डकैतों ने दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती डाली है। बताया जा रहा है कि 6 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अलवर के रीको चौक स्थित ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में करीब 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही लॉकर में रखा गोल्ड का बॉक्स भी ले गये। लुटेरे कितना गोल्ड ले गये हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। भिवाड़ी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं।
Tags: rajsthan, Loot, Bank, axis, gold, Cash
Courtesy: News18
फ़ोटो: Fortune India
सोने चांदी के रेट में जबरदस्त उतार चढ़ाव, 968 रुपया महंगा हुआ सोना
सोने के रेट में आज जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 968 रुपये की तेजी देखने को मिली है। सोने का दाम 51849 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। इस रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चांदी आज सस्ती हुई है। चांदी के रेट में 403 रुपये की गिरावट आई है। एक किलो चांदी की कीमत 58400 रुपये हो गई है।
Tags: gold, Silver, Rate, Market, Hike
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
कमजोर मांग के चलते सोने चांदी के भाव में गिरावट, जानें कीमत
कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोने की कीमत 176 रुपये की गिरावट के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में होने वाली गिरावट को माना जा रहा है। चांदी की वायदा कीमतों में 193 रुपये की गिरावट हुई। इसके बाद कीमत 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Tags: gold, Silver, Price, down, Market
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: MoneyControl
अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोने के भाव में उछाल
अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के बाद 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 180 रुपये चढ़कर 50,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। सोने की कीमत पिछले सप्ताह गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में भी बढ़त दिखी। चांदी 251 रुपये चढ़कर 59,755 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
Tags: America, G7, gold, Export, Import, Silver
Courtesy: News18
फ़ोटो: BBC
अमेरिका-यूरोप अब रूस से सोना आयात पर लगाएंगे प्रतिबंध
अमेरिका-यूरोप अब रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस की मुश्किलें रोज बढ़ती ही जा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जी-7 के सदस्य देश रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने जा रहे हैं। 2020 में रूस ने लगभग 19 अरब डॉलर मूल्य के सोने का निर्यात किया जो कुल वैश्विक स्वर्ण निर्यात का करीब 5 फीसदी है।
Tags: America, Europe, G7, Russia, gold, Import
Courtesy: Tv9