फोटो: One India
Android एंटीट्रस्ट मामले में Google को भरना पड़ेगा ₹1,337 करोड़ का जुर्माना
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने आज फैसला सुनाया कि Google को निष्पक्ष व्यापार नियामक CCI द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान करना होगा। NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने Google को निर्देश लागू करने और 30 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश दिया। पिछले साल अक्टूबर में प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर प्रतिस्पर्धा को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उसपर करीब 2,200 करोड़ रुपये का… read-more
Tags: rs 1-337 crore, Fine, Google, NCLAT
Courtesy: Latestly News
फोटो: One India
वैलेंटाइन के मौके पर गूगल ने बनाया ख़ास डूडल
आज वैलेंटाइन डे के दिन Google ने एक ख़ास डूडल बनाया है। Google डूडल के आधिकारिक पेज ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा, "बारिश हो या धूप, क्या तुम मेरे होगे।" उन्होंने आगे बताया कि जोड़े कैसे वेलेंटाइन डे मनाते हैं, "आज का वेलेंटाइन डे डूडल साल का सबसे रोमांटिक दिन मनाता है, जब दुनिया भर के लोग अपने प्रेमियों, दोस्तों और भागीदारों के लिए उपहार, बधाई और बहुत कुछ के माध्यम से स्नेह व्यक्त करते… read-more
Tags: valentine day 2023, Google, celebrates, Doodle
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: First India News
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर Google ने शुरू की ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना
गूगल ने भारत की आजादी के 75 साल के पूरे होने पर इस दौरान प्राप्त की गई अहम उपलब्धियों को दिखाने के लिए एक ऑनलाइन परियोजना की शुरुआत की है। इसके तहत कलात्मक चित्रण द्वारा देश की कहानी के विषय ने बताया गया है। अगस्त पांच को दिल्ली में मौजूद सुंदर नर्सरी में आयोजित समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और संस्कृति मंत्रालय तथा गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम… read-more
Tags: Google, launches, india ki udaan project, 75th anniversary of countrys
Courtesy: Latestly News
फोटो: News18
Google Pixel 7 के इस वर्ष अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद
Google Pixel 7 इस साल अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के कंपनी के अगली पीढ़ी के चिपसेट, Google Tensor 2 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Google भारत में Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करेगा या नहीं। गूगल पिक्सल की खास बात ये है कि इनमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। Google Pixel 7 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है।
Tags: Google, pixal, Android, Tensor2
Courtesy: Jagran
फोटो: Financial Times
सर्च इंजन गूगल ने अपने AI चैटबॉट को इंसानों की तरह बताने वाले इंजीनियर को नौकरी से निकाला
सर्च इंजन गूगल ने एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया है। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट का कहना है कि उसने कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट LaMDA को इंसानों की तरह बताने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने बर्खास्त किए गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ब्लेक लेमोइन के बारे में कहा कि उन्होंने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है।
Tags: Google, AI, Chatbot, Engineering, LaMDA
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Prabhat Khabar
Google ने बिना किसी सूचना के भारत में Google Pixel 6a को किया लॉन्च
Google ने बिना किसी सूचना के भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च कर दिया है। बता दें, कंपनी की मिड-रेंज पेशकश की घोषणा I/O 2022 इवेंट में की गई थी, जो इस साल मई में आयोजित की गई थी। तब से, यह यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, सिंगापुर, ताइवान और जापान जैसे बाजारों में उपलब्ध है। अब यह आखिरकार बिना किसी धूमधाम के भारत में उतर गया है।
Tags: Google, pixal, 6a, Launch, India
Courtesy: Zee News
फोटो: BBC
रूस में भ्रामक खबर चलाने के आरोप में गूगल पर 3000 करोड़ का जुर्माना
यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच गूगल की ओर से भ्रामक खबरें चलाने का आरोप लगाकर रूस ने 3,000 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया। कोर्ट में गूगल को इस बात के लिए भी दोषी माना गया कि सरकार की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इस तरह के कंटेंट यूट्यूब व अन्य जगहों से नहीं हटाए गए। इसके बाद गूगल पर 21.1 अरब रूबल (करीब 3,000 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा दिया।
Tags: Ukraine, Google, Youtube, Russia
Courtesy: News18
फोटो: Google
गूगल ने ऑस्कर साला की 112वीं जयंती पर बनाया खास डूडल
गूगल आज जुलाई 18 ऑस्कर साला की 112वीं जयंती सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाकर ऑस्कर साला को सम्मानित किया है। Oskar Sala 20वीं सदी के जर्मन भौतिक विज्ञानी, संगीतकार और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के अग्रणी थे। ऑस्कर मिश्रण-ट्रौटोनियम नाम के एक संगीत इंस्ट्रूमेंट पर शानदार साउंड निकालने के लिए मशहूर हैं। साल 1910 में ऑस्कर साला का जन्म जर्मनी के गीज़ में हुआ था।
Tags: oskar sala, 112th birthday, Google, Doodle
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: One India
Father's Day 2022: गूगल ने फादर्स डे के मौके पर बनाया एक खास डूडल
फादर्स डे के मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने आज खास डूडल के जरिए 'हैप्पी फादर्स डे' विश किया है। भारत में, फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है। फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में सोनोरा स्मार्ट डोड ने की थी। फादर्स डे पर गूगल द्वारा बनाये गए डूडल में दो छोटे और बड़े हाथ दिखाई नज़र आ रहे हैं।
Tags: Google, Doodle, Fathers Day, celebrating
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Google Map
गूगल मैप में हवा की क्वालिटी देखने का फीचर आउट, एप पर मिलेगी गाइड की सुविधा
टेक दिग्गज गूगल ने गूगल मैप्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो अब अमेरिका में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए एयर क्वालिटी लेयर दिखाएगा। इसके लिए आपको Google Maps में एयर क्वालिटी इंडेक्स को एनेबल करना है। आप AQI देख कर पता लगा सकते हैं कि आपको आउटडोर एक्टिविटी के लिए जाना चाहिए या नहीं। ऐप पर इसके लिए गाइड भी किया जाएगा. भारत में कंपनी इस डेटा को Central Pollution Control Board की मदद से ले रही है।
Tags: Google, Map, AQI, Pollution, AIR
Courtesy: Jagran