Google

फोटो: The Verge

देश भर में गूगल देने वाला है बाढ़ पूर्वानुमान की जानकारी

बाढ़ पूर्वानुमान (Flood Forecasting) पलह पर गूगल ने सितम्बर 2 को एक जानकारी शेयर की है। गूगल कंपनी का कहना है की, ''हमने इस साल एक नया पूर्वानुमान मॉडल पेश किया है।'' 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गूगल सिस्टम अब 250,000 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा भू-भाग में रहने वाले लोगों की सहायता कर सकता है। पूरे देश में गूगल अपने बाढ़ पूर्वानुमान की पहल के कवरेज को विस्तृत रूप से बढ़ाने के लिए विस्तार करने की योजना बना रहा है।

बुध, 02 सितंबर 2020 - 05:15 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, Google Flood Forecasting, Google Employees

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR