Google

फोटो: MSN News

अब गूगल मैप्स भारत में देगा मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा

ओएनडीसी के साथ साझेदारी की बदौलत गूगल मैप्स भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। आने वाले महीनों में, यह सुविधा खुले नेटवर्क के साथ एकीकृत खरीदार ऐप्स के माध्यम से प्रमुख मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगी। यह सहयोग ONDC के साथ Google के पिछले कार्य पर आधारित है, जिसमें नेटवर्क में शामिल होने वाले विक्रेताओं के लिए एक त्वरक कार्यक्रम और पात्र संगठनों के लिए $25,000 का अनुदान शामिल था।

शुक्र, 20 अक्टूबर 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: google maps, metro ticket, booking

Courtesy: Navbharat Times

Google Map

फोटो: Jansatta

यूक्रेन में लाइव मैप ट्रैफिक पर Google ने लगाई रोक

रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के मद्देनज़र प्रख्यात टेक कंपनी Alphabet Inc के Google ने यूक्रेन देश में अपने कुछ मैप फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने फैसला लिया है। रोक लगाए Google Maps इस फीचर के माध्यम से वास्तविक ट्रैफिक की जानकारी मिलती है। गूगल का कहना है कि यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा को बंद करने के लिए कंपनी ने रिजनल अथॉरिटी से बात की थी।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 02:25 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Ukraine-Russia crisis, Google, google maps, temporary break

Courtesy: Aaj Tak

Navigation App

फोटो: Gizbot

भारत में जल्द शुरू होगा खुद का नेविगेशन ऐप, गूगल मैप की निर्भरता होगी ख़त्म

भारत में जल्द ही अपना मैपिंग पोर्टल और अपनी भू-स्थानिक डेटा सर्विस के उपलब्धता के साथ नेविगेशन एप आने वाला है। देश को ये स्वदेशी नेविगेशन सर्विस लोकेशन एंड नेविगेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर मैप माय इंडिया (MapMyIndia) के साथ मिलकर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) उपलब्‍ध करा रहा है। इसरो के अनुसार डिपॉर्टमेंट ऑफ स्पेस ने MapMyIndia के साथ साझेदारी की है साथ ही इसमें NavIC, Bhuvan जैसी स्वदेशी सर्विस की मदद ली जाएगी। इस सर्विस के… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 03:59 PM / by Shruti

Tags: Navigation App, ISRO, MapmyIndia, google maps

Courtesy: Haribhoomi News

Google Update

फोटो: Computer History Museum

गूगल ने लॉन्च की अपने सर्च रिजल्ट और गूगल मैप्स के लिए कुछ नई भाषाएं

गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट में एक नया फीचर एड किया है, जिसके कारण अब यहां अंग्रेजी के अलावा और भी चार भाषाओं में रिजल्ट देख सकेंगे। इन चार भाषाओं में तमिल, तेलुगु, मराठी और बांगला शामिल हैं। यूज़र्स अपने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की भाषा को बदले बिना, गूगल मैप्स में 9 भाषाओं में रिजल्ट देख पाएंगे। यही नहीं, गूगल ने एक नया टूल पेश किया है, जिसका नाम मल्टीलिंगुअल रिप्रजेंटेशंस फॉर इंडियन लैंग्वेजेज (MuRIL) है, इस वजह से रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स को मदद… read-more

गुरु, 17 दिसम्बर 2020 - 06:19 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, Google search, google maps, MuRIL

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: University Of Waterloo

गूगल लेकर आया नया अपडेट, जोड़े कुछ नए फीचर्स

गूगल अब अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें कुछ नए तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। Gboard पर इमोजी किचन फीचर एड हुआ है, जिसमें यूज़र्स अपने पसंद के इमोजी और स्टीकर को साथ में कस्टमाइज कर सकेंगे। वहीं गूगल बिना ऑडियो वर्जन वाली बुक्स के लिए ऑटो-जनरेटेड नैरेटर को एड कर रहा है, जो यूज़र्स को लेबल जोड़ने की सुविधा देगा। गूगल मैप्स में एक नया Go भी जोड़ दिया गया है, जिस वजह से यूज़र्स आसानी से नेविगेट कर सकेंगे।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 09:46 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, google maps, Google Updates, Google Playstore

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Maps

फोटो: India TV News

Google Maps ने शामिल किया कोरोना वायरस से जुड़ा अपने अपडेट में एक नया फीचर

गूगल कंपनी ने नवंबर 17 को कोरोना वायरस से जुड़ा, गूगल मैप्स एप में एक नया अपडेट जारी किया है। सभी यूज़र्स, इस नए अपडेट की मदद से कोरोना वायरस के सटीक और सही मामलो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यूज़र्स यह भी पता कर सकेंगे की किस जगह पर, जैसे बस, ट्रैन या कोई अन्य पते पर कितनी भीड़-भाड़ है। गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि, '' नए फीचर की मदद से लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस, टेस्टिंग साइट और लिंक की जानकारी मुहैया करायी जाएगी।''

बुध, 18 नवंबर 2020 - 10:28 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Updates, google maps, Coronavirus

Courtesy: JAGRAN NEWS

Google Maps

फोटो: The Indian Express

गूगल मैप ने शामिल किया अपने अपडेट में एक नया फीचर

गूगल मैप्स एप ने अपने अपडेट में एक नया फीचर शामिल किया है। लोग अक्सर अपनी व्हीकल पार्क करके भूल जाते हैं इसलिए इस नए फीचर के कारण यूज़र्स अपनी कार की लोकेशन को पिन कर सकते हैं। जिससे यूज़र्स को अपनी कार ढूंढ़ने में आसानी होगी। यूज़र्स गूगल असिस्टेंट या नेविगेशन की मदद से अपनी व्हीकल ढूंढ सकेंगे। इसके लिए यूज़र्स को अपने फ़ोन का लोकेशन ऑन करना होगा। 

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 07:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Updates, google maps, Google

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Maps

फोटो: Youtube

Google Maps ने लांच किया 'Corona Layer' नाम का एक नया फीचर

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए Google Maps ने अपने एप में एक नया फीचर एड किया है। इस फीचर का नाम 'कोरोना लेयर' है। गूगल के अनुसार यह फीचर यूज़र्स को इस बात की जानकारी देगा कि किस क्षेत्र में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं। इस वजह से यह फीचर यूज़र्स को जगहों पर जाने या न जाने के फैसले में मददगार साबित हो सकेगा।

गुरु, 24 सितंबर 2020 - 04:05 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: google maps, Google, Corona Layer, Coronavirus

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR