Google Pay

फोटो: Crush Logo

यूजर्स द्वारा आधार की जानकारी के गलत इस्तेमाल पर गूगल पे को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस

यूपीआई प्लेटफॉर्म गूगल पे द्वारा यूजर्स के आधार की जानकारी के दुरुपयोग का दावा करने वाली याचिका मिलने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने दिग्गज कम्पनी गूगल को नोटिस जारी किया है। याचिका अभिजीत मिश्रा द्वारा दायर की गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि यूपीआई प्लेटफॉर्म ने तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म को उपयोगकर्ताओं के आधार विवरण सहित व्यक्तिगत डेटा तक अनधिकृत पहुंच प्रदान की थी। दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने यूआईडीएआई, आरबीआई और गूगल इंडिया को नोटिस जारी किया… read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Google Pay, aadhar data, High Court

Courtesy: Aajtak News

Google New Logos

Photo: Redbubble

गूगल ने किया अपने कई लोगो में बदलाव, सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

गूगल ने अपने करीब 17 एप्स के लोगो में परिवर्तन किये हैं, जिसमें जीमेल, गूगल पे, गूगल ड्राइव आदि महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। गूगल ने ऐसा करने के पीछे कोई वज़ह ज़ाहिर नहीं की हैं। इन बदलावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई हैं और इस निर्णय का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा हैं। लोगों को अपने ही फ़ोन में गूगल पे जैसे महत्वपूर्ण एप्स को ढूढ़ने में बहुत दिक्कते आ रही हैं। इससे पहले साल 2013 में गूगल ने जीमेल के लोगो में बदलाव किया था।

रवि, 08 नवंबर 2020 - 12:38 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Google, Google Playstore, Google Pay, Gmail

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Apple Store

फोटो: Creative Bloq

एप्पल स्टोर से हटाया गया गूगल पे एप

पेमेंट एप गूगल पे को फिलहाल के लिए एप्पल एप स्टोर से हटा दिया गया है। इस वजह से सभी एप्पल यूज़र्स गूगल पे एप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और न ही पेमेंट कर पा रहे हैं। गूगल कंपनी ने बताया है कि, ''Google Pay ऐप में कुछ खामी रिपोर्ट की गई थी, और इसे अस्थायी तौर पर Apple App Store से हटाया गया है।''

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 07:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Pay, apple store, iOS

Courtesy: JAGRAN NEWS

Google Play

फोटो: Opportunities for Africans

Google कंपनी ने दिया बिलिंग प्रणाली की नीतियों को लेकर स्पष्टीकरण

गूगल कंपनी ने सितम्बर 28 को एक बयान में कहा है कि, ''प्ले स्टोर के माध्यम से डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा।'' यही नहीं, गूगल एप से हुई बिक्री का एक प्रतिशत शुल्क भी देना होगा। गूगल कंपनी के निदेशक पूर्णिमा कोचिकार ने कहा है कि, ''प्रत्येक डेवलपर जो गूगल प्ले के जरिए अपनी डिजिटल सामग्री को बेचता है, उन्हें प्ले बिलिंग का इस्तेमाल करना होगा।''

मंगल, 29 सितंबर 2020 - 04:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Pay, Apps Developers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Pay

फोटो: Tech Princess

Google Pay: ग्राहक अब कर सकेंगे Tokenization के ज़रिये संपर्क रहित भुगतान

सितम्बर 21 को ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे ने यह ऐलान करके बताया है की अब वो टोकनाइजेशन (Tokenization) को लागू करने वाले हैं। टोकनाइजेशन के ज़रिये लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और भी ज़्यादा सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे। ग्राहक अपने फ़ोन से जुड़े डिजिटल टोकन की मदद से डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर पाएंगे। 

सोम, 21 सितंबर 2020 - 04:57 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Pay, Google Apps, VISA Cards, Tokenisation

Courtesy: JAGRAN News