Google

फोटो: The Verge

गूगल ने Gmail, गूगल फोटोज और ड्राइव के यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी

गूगल कंपनी ने Gmail, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। गूगल कंपनी का कहना है की, ''अगर यूज़र्स कंपनी के नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।'' हालांकि, गूगल की तरफ से अगर किसी कंटेंट को डिलीट किया जाता है, तो वह पहले अपने यूज़र्स को सूचना देगा। गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसीज को साल 2021 से लागू किया जाएगा।

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 03:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, google users, Gmail, Google Photos

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: The Conversation

गूगल प्लेटफार्म पर शुरू हुई इमेज लाइसेंसिंग की प्रक्रिया

गूगल ने अपने प्लेटफार्म पर इमेज की लाइसेंसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। गूगल कंपनी ने दावा किया है कि, सभी यूजर्स को पर्सनल या प्रोफेशनल काम में इमेज सर्च करने में बहुत आसानी होगी। इससे इमेज क्रिएटर्स को भी काफी मदद मिल सकती है। यही नहीं, यूजर्स फोटो की इमेज लाइसेंसिंग की फीस उसके इमेज क्रिएटर को चुकाकर, वह फोटो खरीद भी सकते हैं। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 07:07 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, Google Photos, Image Creators

Courtesy: JAGRAN