फोटो: Gadget Technology
आज होगा Google Pixel 6 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट
Google का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का लॉन्चिंग इवेंट अक्टूबर 19 को रात 10:30 बजे होगा। इन स्मार्टफोन में Google का टेंसर प्रोसेसर दिया जाएग। दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। लेकिन Google चार्जर अलग से सेल करेगा। Google Pixel 6 की कीमत 64,000 रुपये और Pixel 6 Pro 82,900 रुपये होगी।
Tags: Google, Google Pixel 6, Smartphones, google tensor
Courtesy: Dainik Bhaskar News
फोटो: Gizmochina
अक्टूबर 19 लॉन्च होगी Google Pixel 6 स्मार्टफोन सीरीज
Google अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 6 अक्टूबर 19 लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। पहली बार Google इसमें Google Tensor नाम से अपना प्रोसेसर देने वाला है। इसकी बेहतर मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिलेगा। यह IP69 की रेटिंग के साथ आएगा, जिससे ये धूल और पानी से बच सके।
Tags: Google, Google Pixel 6, new launch, Technology
Courtesy: Zee News hindi