Google Play Pass

फोटो: Navbharat Times

भारत में लॉन्च हुआ Google Play Pass, 99 रुपये मे मिलेगा 1000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस

गूगल ने अपनी Google Play Pass सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है। यह सर्विस एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए पेश की गई है, जिसके तहत यूजर्स 1,000 से अधिक ऐप्स का मजा ले सकते हैं। ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसमें यूजर्स को ऐड फ्री एक्स्पीरिएंस मिलेगा। सब्स्क्रिप्शन के लिए हर माह 99 रुपये और वार्षिक 889 रुपये का शुल्क देना होगा। प्रीपेड सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन दिया है। यूजर्स 109 रुपये में मंथली प्रीपेड सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 07:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Google, Launched, Google Play Pass, Subscription, Apps

Courtesy: BGR.in