फोटो: Amar Uajala
सलमान खान के हिट एंड रन केस पर बने गेम को मुंबई कोर्ट ने किया बैन
सलमान खान के हिट एंड रन केस पर बने गेम सेलमॉन भोई को मुंबई सिविल कोर्ट ने बैन करने के आदेश दिये हैं। इस गेम को पैरोडी स्टूडियोज नाम की कंपनी ने बनाया है। सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही इस कंपनी पर केस दर्ज कराया था। इसके अलावा गूगल LLC और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर भी केस दर्ज कराया गया है। सलमान खान की इजाज़त लिए बिना इस गेम को बनाया गया था।
Tags: Salman Khan, selmon bhoi, mumbai civil court, Google Playstore
Courtesy: Amar Ujala news
फोटो: CSO Online
Cyber Crime: 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देकर भारतीयों से ठगे 250 करोड़
पॉवर बैंक नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन के ज़रिए विदेश में बैठे ठगों ने भारतीयों से करीब 250 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। पहले 15 दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगों को आकर्षित किया गया था। एसटीएफ उत्तराखंड के अनुसार यह एप्लीकेशन फरवरी 2021 में शुरू की गई थी, जिसे अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एसटीएफ का मानना है की मामला 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का हो सकता है।
Tags: Cyber Crime, Online Transactions, Mobile Applications, Google Playstore
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Ars Technica
Gmail ऐप में आया एक शानदार चैटिंग फीचर
गूगल ने अपने ऐप को अपडेट करके नया चैट फीचर निकाला है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को Gmail ऐप को अपडेट करना होगा। यूज़र्स को Gmail ओपेन करके उसके बायीं तरफ दिए सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पर्सनल अकाउंट को सिलेक्ट कर चैट ऑपशन को एनेबल कर Gmail को रिस्टार्ट करना होगा। इस चैटिंग ऑप्शन को दिखने के बाद वहां यूज़र्स आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Tags: व्हाट्सएप, Google, Google Playstore, googlemeet
Courtesy: Jagran News
फोटो: 91Mobile
PUBG खेलने के लिए मई 18 से गूगल प्ले स्टोर पर होंगे प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG मोबाइल का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्लेस्टोर पर मई 18 से शुरू होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले भारतीय प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं 18 साल से कम उम्र के गेम लवर्स को खेलने के लिए पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर देना होगा। यह मल्टीप्लेयर फ्री मोबाइल गेम क्राफ्टन कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। अभी इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, Android, Google Playstore
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: University Of Waterloo
गूगल लेकर आया नया अपडेट, जोड़े कुछ नए फीचर्स
गूगल अब अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें कुछ नए तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। Gboard पर इमोजी किचन फीचर एड हुआ है, जिसमें यूज़र्स अपने पसंद के इमोजी और स्टीकर को साथ में कस्टमाइज कर सकेंगे। वहीं गूगल बिना ऑडियो वर्जन वाली बुक्स के लिए ऑटो-जनरेटेड नैरेटर को एड कर रहा है, जो यूज़र्स को लेबल जोड़ने की सुविधा देगा। गूगल मैप्स में एक नया Go भी जोड़ दिया गया है, जिस वजह से यूज़र्स आसानी से नेविगेट कर सकेंगे।
Tags: Google, google maps, Google Updates, Google Playstore
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: India TV News
Google Maps ने शामिल किया कोरोना वायरस से जुड़ा अपने अपडेट में एक नया फीचर
गूगल कंपनी ने नवंबर 17 को कोरोना वायरस से जुड़ा, गूगल मैप्स एप में एक नया अपडेट जारी किया है। सभी यूज़र्स, इस नए अपडेट की मदद से कोरोना वायरस के सटीक और सही मामलो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यूज़र्स यह भी पता कर सकेंगे की किस जगह पर, जैसे बस, ट्रैन या कोई अन्य पते पर कितनी भीड़-भाड़ है। गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि, '' नए फीचर की मदद से लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस, टेस्टिंग साइट और लिंक की जानकारी मुहैया करायी जाएगी।''
Tags: Google Playstore, Google Updates, google maps, Coronavirus
Courtesy: JAGRAN NEWS
Photo: Redbubble
गूगल ने किया अपने कई लोगो में बदलाव, सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध
गूगल ने अपने करीब 17 एप्स के लोगो में परिवर्तन किये हैं, जिसमें जीमेल, गूगल पे, गूगल ड्राइव आदि महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। गूगल ने ऐसा करने के पीछे कोई वज़ह ज़ाहिर नहीं की हैं। इन बदलावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई हैं और इस निर्णय का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा हैं। लोगों को अपने ही फ़ोन में गूगल पे जैसे महत्वपूर्ण एप्स को ढूढ़ने में बहुत दिक्कते आ रही हैं। इससे पहले साल 2013 में गूगल ने जीमेल के लोगो में बदलाव किया था।
Tags: Google, Google Playstore, Google Pay, Gmail
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: The Verge
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं 21 घातक गेमिंग एप्स
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ 21 खतरनाक गेमिंग एप्स मौजूद हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने गूगल प्ले को चेतावनी दी है कि, उनके स्टोर पर 21 घातक गेमिंग एप्स हैं। सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी 21 गेमिंग एप्स को कम-से-कम 80 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन गेमिंग एप्स में Shoot Them, Crush Car, Rolling Scroll जैसे अन्य गेमिंग एप मौजूद हैं।
Tags: Google Playstore, gaming apps, Avast
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: The NextWeb
गूगल प्ले स्टोर ने भारतीय स्टार्टअप के लिए निर्धारित की 2022 तक की समय सीमा
गूगल कंपनी ने अक्टूबर 5 को कहा है कि, ''भारतीय ऐप डेवलपर्स को प्ले बिलिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए समय सीमा को छह माह बढ़ाकर मार्च 31- 2022 कर दिया गया है।'' भारतीय उद्यमों और स्टार्टअप ने गूगल प्ले की बिल प्रणाली को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। भारतीय उद्यमों का कहना है कि, गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय ऐप डेवलपर के मालिकों पर दबाव नहीं डाल सकती है।
Tags: Google Playstore, Indian App Store, Indian Startups
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: The Economic Times
Paytm ने लॉन्च किया स्वदेशी मिनी एप स्टोर
गूगल कंपनी से विवाद होने के बाद अब डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फर्म Paytm अपना स्वदेशी मिनी एप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। Paytm कंपनी ने दावा किया है कि Decathlon, Ola, Rapido, Dominos Pizza जैसे लगभग 300 एप्स Paytm एप स्टोर से जुड़ने वाले हैं। गूगल कंपनी ने अपने प्ले स्टोर से Paytm एप को बैन कर दिया था जिस वजह से अब भारतीय एप डेवेलपर्स का ये मानना है कि, भारत देश को अपने एप स्टोर की ज़रूरत है।
Tags: Paytm, Google Playstore, Indian App Store, Google Company
Courtesy: JAGRAN NEWS