Gmail

फोटो: BUSINESS TODAY

Gmail यूजर टू स्टेप वेरिफसिएशन से बढ़ा पाएंगे अकाउंट की सिक्योरिटी

जीमेल का इस्तेमाल कर रहे यूजर ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। जीमेल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए लिए 2एसवी फीचर के इस्तेमाल से कोई पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर सकेगा। इसमें अकाउंट को ओपन करने हेतु पासवर्ड के अलावा वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता पड़ती है, जो आपके मोबाइल पर तुरंत आ जाएगा। जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करते तब तक अकाउंट ओपन नहीं होगा।

सोम, 21 जून 2021 - 03:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Gmail, New feature, Security, google users

Courtesy: Zee News

Gmail

फोटो: The Indian Express

गूगल ने कुछ नए फीचर्स को लेकर जारी की gmail यूज़र्स के लिए वॉर्निंग

गूगल कंपनी द्वारा gmail यूज़र्स के लिए जारी की गयी वॉर्निंग के अनुसार "अगर यूज़र्स ने कंपनी द्वारा लाये गए नियमों का पालन नहीं किया तो कई प्रमुख फीचर्स को उनके लिए बंद कर दिया जाएगा।" गूगल कंपनी की ओर से यह वॉर्निंग जनवरी 25 तक के लिए जारी की गयी है, और गूगल ने कहा है कि, ''अगर आप 25 जनवरी 2021 के बाद इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल सेटिंग्स में चुनाव करना होगा।'' बता दें, की गूगल ने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है।… read-more

सोम, 25 जनवरी 2021 - 02:07 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, Gmail, google users, gmail updates

Courtesy: Hindustan Samachar

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने Gmail, गूगल फोटोज और ड्राइव के यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी

गूगल कंपनी ने Gmail, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। गूगल कंपनी का कहना है की, ''अगर यूज़र्स कंपनी के नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।'' हालांकि, गूगल की तरफ से अगर किसी कंटेंट को डिलीट किया जाता है, तो वह पहले अपने यूज़र्स को सूचना देगा। गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसीज को साल 2021 से लागू किया जाएगा।

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 03:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, google users, Gmail, Google Photos

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने जारी किया गूगल क्रोम के लिए नया अपडेट

गूगल कंपनी की ओर से एंड्राइड यूज़र्स को हैकिंग जैसी खतरनाक प्रक्रियाओं से बचने के लिए चेतावनी दी है। गूगल कंपनी अपने सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google Chrome पर अपडेट जारी करता रहता है। लेकिन, फिरभी कई हैकर्स Chrome में सेंध लगा लेते हैं। इसलिए अब गूगल ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है की, ' नए अपडेट से ब्राउजर पर हैकिंग का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।'

बुध, 04 नवंबर 2020 - 04:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, Google Chrome, google users

Courtesy: JAGRAN