murtaza gorakhpur

फोटो: India TV News

गोरखनाथ मंदिर अटैक मामले में आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत चलेगा मामला

उत्तर प्रदेश स्थित गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसपर अब UAPA एक्ट की धारा के तहत मामला चलाया जाएगा। वहीं इस मामले को अब एनआईए/एटीएस को सौंपने के आदेश भी विशेष अदालत ने दिए है। बता दें कि मुर्तजा को ACJM कोर्ट में पेश किया गया। अबतक इससे हुई पुछताछ में कई अहम और महत्वपूर्ण खुलासे हो चुके है।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Gorakhpur, gorakhpur temple, gorakhpur police

Courtesy: ABP Live

Warning To Eliminate Yogi Adityanath Blow UP Gorakhpur Temple

फोटो: Times Now News

ट्विटर हैंडल पर मिली योगी आदित्यनाथ को खत्म करने और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

यूपी के सीएम योगी और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस को मंदिर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। 'लेडी डॉन' ट्विटर हैंडल द्वारा किये गए पोस्ट में लिखा गया, यूपी के लखनऊ में विधानसभा, एक रेलवे स्टेशन और एक बस स्टेशन उड़ाने के लिए बम लगाए गए हैं। भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह सीएम को मानव बन बनकर खत्म कर देंगी।

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CM Yogi Adityanath, warning, gorakhpur temple, eliminate

Courtesy: News Nation