aadhar card

फोटो: Zee Business

आधार कार्ड को 300 केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया

यूआईडीएआई के सीईओ सौरभ गर्ग ने जानकारी दी कि आधार कार्ड को केंद्र की 300 और राज्य सरकार की 400 योजनाओं के साथ जोड़ा गया है। देशभर में अबतक कुल 131 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए है। आधार में 99.7% आबादी व्यस्क है। अब नवजात शिशुओं को आधार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि हर नागरिक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, जिसे स्थानीय भाषा में भी बनवाया जा सकता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Aadhar Card, aadhar data, government scheme, Government Projects

Courtesy: TV 9 Hindi

Government Projects

फोटो:Outlook India

सरकारी सेवाओं के प्रावधान के संबंध में कई एआई प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में सरकारी सेवाओं के प्रावधान से जुडी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में चल रही रिसर्च की जानकारी दी है। जिसमें आईटी मंत्रालय द्वारा सेंसर-आधारित कृत्रिम हाथों, ड्रोन्स के ज़रिए कीटनाशक और फर्टिलाइज़र छिड़काव प्रणाली और सरकार के ई-मार्केटप्लेस के लिए एक एआई-आधारित सिफारिश इंजन के साथ एक द्विभाषिक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नीशन पर भी शोध किया जारहा है। वहीं नीति आयोग में भी इस संदर्भ में तीन पायलट… read-more

बुध, 17 मार्च 2021 - 08:10 PM / by Shruti

Tags: Dr Harsh Vardhan, rajysabha, Artificial Intelligence, Government Projects

Courtesy: The Print News