Garmin

फोटो: HT Tech

Garmin ब्रांड ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली Forerunner 955 Solar को भारत में किया लॉन्च

Garmin ब्रांड ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली डेडिकेटेड GPS स्मार्टवॉच Forerunner 955 Solar को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस दिए गए है। कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है कि Forerunner 955 Solar 20 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे बॉडी बैटरी, पल्स ऑक्सीमीटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल, प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन आदि भी दिए गए हैं।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 05:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Smartwatch, Solar, GPS, Health Tracking

Courtesy: Jagran

oxygen tanker

फोटो: Times Now

ऑक्सीजन की चोरी रोकने के लिए टैंकरों में लगाए जायेंगे जीपीएस डिवाइस

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेशानुसार सभी ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस डिवाइस लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन ट्रैकिंग डिवाइस से टैंकरों की निगरानी की जाएगी ताकि वे निश्चित समय तक अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। मंत्रालय ने यह फैसला ऑक्सीजन टैंकरों के गुम होने या लुट जाने के कई मामले सामने आने की वजह से लिया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न न हो।

बुध, 05 मई 2021 - 01:34 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Oxygen Supply, Oxygen Shortage, Hospitals, GPS

Courtesy: Drive Spark