grammy

फोटो: Britannica

'ग्रैमी अवार्ड्स' सेरेमनी टली, ओमिक्रॉन के कारण लिया गया फैसला

ओमिक्रॉन वेरिएंट के दुनिया भर में बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनवरी 31 को आयोजित होने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी को टाल दिया गया है। ओमिक्रॉन वेरिएँट के बढ़ते मामलों के बीच ये आयोजन करना खतरे से खाली नहीं है। लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाली सेरेमनी की टालने की जानकारी जनवरी 19 को दी गई। सेरेमनी का आयोजन 'क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना' में होना था। सेरेमनी की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

बुध, 19 जनवरी 2022 - 07:55 PM / by रितिका

Tags: grammy awards, Film Awards, Awards

Courtesy: Zee News

63rd Grammy Award

फोटो: grammy.com

63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 की नॉमिनेशन लिस्ट में अनुष्का शंकर को मिली जगह

लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में मार्च 14 को 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बियांसे को नामांकन सूची में सबसे ज्यादा नौ बार जगह मिली है। वहीं टेलर स्विफ्ट, दुआ लिपा और रैफर रॉडी रिच को छह-छह नॉमिनेशन मिले हैं। सितार मास्टर और सैन डाइगुइटो एकेडमी के छात्रा अनुष्का शंकर को भी सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है। भारतीय समयनुसार इसका प्रसारण मार्च 15 की सुबह साढ़े पांच बजे होगा।

रवि, 14 मार्च 2021 - 04:40 PM / by Shruti

Tags: grammy awards, Music, nominations, Hollywood

Courtesy: Amarujala News

Grammy Awards Nominations

फोटोः Grammy.com

अक्टूबर 24 को होगी 63वें ग्रैमी नॉमिनेशंस की घोषणा, लाइवस्ट्रीमिंग पर पढ़े जायेंगे नाम

विश्व में संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कार 'ग्रैमी अवार्ड्स' के 63वें अवार्ड नॉमिनेशंस की घोषणा शनिवार,अक्टूबर 24 को की जाएगी। नॉमिनेशंस की घोषणा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से की जाएगी जिसमे चेयर और अंतरिम रिकॉर्ड अकादेमी के अध्यक्ष हर्वि मेसन जूनियर नॉमिनेशंस की सूचि को पढ़ेंगे। इसी के साथ इस लाइवस्ट्रीमिंग को कई पूर्वे ग्रैमी अवार्ड विजेताओं द्वारा भी जॉइन किया जाएग। भारतीय समय के अनुसर यह रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।  

शुक्र, 23 अक्टूबर 2020 - 05:53 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: grammy awards, Harvey Mason, Hollywood, Music industry

Courtesy: AMARUJALA NEWS