फोटो: Latestly
दो ट्रेनों के गिरने से 26 की मौत, 85 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: ग्रीस
आज सुबह ग्रीस के लारिसा शहर के पास दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 85 से अधिक घायल हो गए। मालगाड़ी पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते है दमकलकर्मियों ने आग पर काफी मुश्किलों के बाद काबू पाया। सूत्रों ने कहा कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद कुछ यात्रियों को बेहोशी की हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया… read-more
Tags: Greece, killed and injured, two trains accident, RESCUE OPERATION
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Aajtak
ग्रीस में आए 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके; किसी नुकसान की सूचना नहीं
आज सुबह मध्य ग्रीस में 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। एथेंस इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप सुबह 1:02 बजे आया और राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कुरिन्थ की खाड़ी में समुद्र तल से 12.7 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप के झटके कम से कम 15 सेकेंड तक महसूस किये गए।
Tags: Earthquake, Greece, richter scal
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Inside Climate News
पिछले पांच दिनों से आग से झुलस रहे हैं ग्रीस के कई जंगल
ग्रीस के तीन जंगलों में लगी आग वहाँ तांडव मचा रही है। बीते पांच दिनो से झुलस रहे जंगलों में आग कम होने की बजाए और भड़कती जा रही है, आग की लपटें समुद्री तट तक पहुंच गई हैं। आस पास के इलाके के लोग डर कर अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी भयावाह आग के चलते पिछले 3 दशकों में सबसे ज़्यादा गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है जिससे यहाँ पारा 45 डिग्री आ पहुंचा है।
Tags: Europeans, Greece, burning forest, hot weather
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: infoMigrants
ग्रीस के लेस्बोस आइलैंड पर 6 हजार प्रवासियों के लिए बनाए जा रहे हैं कैंप
ग्रीस के लेस्बोस आइलैंड पर 6 हजार प्रवासियों के लिए कैंप बनाए जा रहे हैं। कैंप में मूलभूत सुविधाओं के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। स्थानीय सरकार कैंप बनाने की तैयारी कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने निविदाएं भी आमंत्रित की है। सरकार ने अगले आठ महीनों में तीन और कैंप बनाने का लक्ष्य रखा है। पिछले तीन सालों में प्रवासियों की संख्या दुगुनी हो जाने के कारण कैंप बनाने की स्थिति उत्पन्न हुई है।
Tags: Migrants, Greece, island, camps
Courtesy: Bhaskar
फोटो: Google
तुर्की में आया 7.0 तीव्रता का भूकंप; 17 की मौत, 709 घायल
तुर्की में अक्टूबर 30 को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गयी। इस भूकंप में ]17 लोगों के मरने की खबर है वहीं 709 घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किमी नीचे था। तुर्की और यूनान के तट के बीच आए इस भूकंप के कारण पश्चिमी तुर्की में कई इमारतें ढह गई वहीं मलबे के अंदर कई लोगों के दब जाने का अंदेशा है। ग्रीस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ।
Tags: Turkey, Earthquake, Greece
Courtesy: Live Hindustan