plantation

फोटो: The Better India

स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए इस शख्स ने गांव में लगाए 1400 पेड़ -पौधे

उत्तराखंड के रहने वाले 67 वर्षीय सोबत सिंह ने स्वास्थ्य समस्या के कारण पथरीली जमीन पर 1400 पेड़-पौधे लगाएं हैं। अब उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि शहर में स्वास्थ्य खराब हो रहा था, जिस कारण सेवा निवृत्त होने के बाद वह गांव आ गए। साल 2014 में, सिंह ने 300 पौधे लगाए जिसके बाद ये सिलसिला जारी रहा। आज वे लगभग 1050 आम के पेड़ और 150 कागजी नीम्बू पेड़ लगा चुके हैं।

रवि, 06 जून 2021 - 01:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Tree Plantations, Greenery, Village, health care

Planted 1400 plant in 8 years

फोटो: The News Minute

बेंगलुरु के सुमेश नायक ने 8 सालों में अपने घर पर लगाए 1400 पेड़

बेंगलुरु के रहने वाले सुमेश नायक और उनकी पत्नी मीतू नायक ने अपने घर में 1400 से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए हैं। सुमेश औऱ उनकी पत्नी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने के साथ 8 सालों से गार्डनिंग कर रहे हैं। उन्होंने घर में इंडोर प्लांट के साथ-साथ, मौसमी सब्जियां और लगभग 25 किस्म के फल वाले पेड़ लगाए हैं। साल 2007 में बेंगलुरु आने के बाद घरों में हरियाली न देखकर उन्होंने टमाटर, मिर्च, बैगन और भिंडी जैसी सब्जियां उगाना शुरू किया। 

शनि, 08 मई 2021 - 08:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Greenery, Tree Plantations, Fruits, eco friendly