Greenhouse Gases Effect

फोटो: Food Business News

बढ़ती ग्रीन हाउस गैसों का अटलांटिक महासागर पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव

ग्रीन हाउस गैसों में बढ़ोतरी के चलते अटलांटिक महासागर की जलवायु पर बुरा असर पड़ रहा है। हाल में की गई यूनिवर्सिटी ऑफ ऐरीजोना की रिसर्च के मुताबिक 1,250 सालों में जेट स्ट्रीम में बदलाव दर्ज किए गए हैं। दरअसल,जेट स्ट्रीम वातावरण में मौजूद जेट धारा में तेजी से घूमने वाली हवा की धाराओं में से एक है, जिसके बदलाव से मौसम और जलवायु पर प्रभाव पड़ता है। इसी के चलते अटलांटिक जेट स्ट्रीम की पोजिशन में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Greenhouse gas emissions, Climate Change, Environmental Issues, Climate crisis

Courtesy: Navbharat Times