फ़ोटो: Zee business
भारत की अर्थव्यवस्था में हो रहा है सुधार, अप्रैल-जून तिमाही में 13.5% हुआ जीडीपी ग्रोथ
महामारी कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर दौड़ रही है। इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े कर रहे है। आंकड़ों के अनुसार अर्थव्यवस्था को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, ऐसा मुख्य रूप से आधार प्रभाव के चलते मुमकिन हुआ है। बता दें कि बीते वर्ष अप्रैल-जून 2021-22 की इसी अवधि में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
Tags: Economy, GDP, Growth, Nirmala Sitharaman
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे हुआ मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे की तेजी के साथ 78.65 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा पूंजी बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से रुपया मजबूत हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में फिर से पूंजी लगाने लगे हैं। विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,320.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Tags: America, Dollar, Rupee, Growth, FII
Courtesy: Jagran
फोटो: CNN
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत को लेकर इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान किया कम
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत को लेकर अपने इकोनॉमिक ग्रोथ फोरकास्ट में कटौती की है। अपनी नई वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में IMF ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले आईएमएफ ने जब जनवरी में अपनी रिपोर्ट जारी की थी, तब उसने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9% रहने का अनुमान जताया था।
Tags: IMF, India, GDP, FORECAST, Growth
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Business Standard
देश से टायर निर्यात 50 प्रतिशत बढ़कर 21,178 करोड़ रुपये के पार
देश से टायर निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 50 प्रतिशत बढ़कर 21,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल टायर निर्यात 14 हजार करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था। पिछले दो वित्त वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार कोविड महामारी के कारण प्रभावित हुआ है, इसके बावजूद इस दौरान भारत से टायर निर्यात लगभग 70 प्रतिशत बढ़ा। भारतीय टायर विनिर्माताओं ने नई तकनीक पर आधारित वैश्विक स्तर के कारखाने स्थापित किए, जिसके कारण निर्यात में बढ़ोतरी हुई।
Tags: India, tyre, Growth, Export
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Hans India
अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ औद्योगिक उत्पादन में 7.1 फीसदी का इजाफा
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो आठ महीने में सबसे ज्यादा है। मार्च, 2022 में औद्योगिक उत्पादन में 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी। इसी के साथ बिजली का उत्पादन 11.8 फीसदी, खनन उत्पादन 7.8 फीसदी की वृद्धि हुई। एनएसओ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्राइमरी गुड्स में 10.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है
Tags: Economy, India, INDUSTRIAL DEVELOPMENT, Growth
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Mint
आरबीआई ने रेपो दरों में बढ़ोतरी का किया फैसला, 0.50 बढ़ा बेसिस पॉइंट
आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजे जून 8 को घोषित किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप रेपो दरों में 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया। यानी रेपो रेट पर 4.40 से बढ़कर 4.90 हो जाएगा। इससे लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। बता दें 35 दिनों में रेपो दर में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आरबीआई के इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
Tags: RBI, repo rate, Growth, EMI
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: India Today
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़ा, स्वर्ण भंडार के मूल्य में भी बढ़ोतरी
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। मई 27 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार यह वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी के कारण हुई है। इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर हो गया था। इस सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हो गया।
Tags: India, Foreign Reserve, gold, Growth
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Zigwheels
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिक्री की तुलना में 133 फीसदी की रही वृद्धि
रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूचना दी है, यह मई 2021 में कंपनी की तरफ से बेची गईं 27,294 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में 133 प्रतिशत की वृद्धि है। बुलेट 350, क्लासिक 350, और मीटिओर 350 ग्राहकों की लगातार पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। कंपनी ने विदेशी बाजारों में 10,118 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की।
Tags: Royal Enfield, Bike, Brand, Market, Growth
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Business Today
एसबीआई ने 2022-23 के जीडीपी दर में वृद्धि का बताया अनुमान
एसबीआई रिसर्च ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के साथ ही इसके 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। हालांकि महामारी आने से पहले के वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में यह सिर्फ 1.5 प्रतिशत ही अधिक है। अर्थशास्त्री सौम्यकांति घोष ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 11.1 लाख करोड़ रुपये की होगी। यह चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि को दर्शाता है… read-more
Tags: SBI, GDP, Growth, Economy
Courtesy: News18
फ़ोटो: ET Times
एमजी मोटर्स के बिक्री में हुई बढ़ोतरी, एक साल में 294 फीसदी की रही वृद्धि
एमजी मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा यूनिट्स गाड़ियों की मार्केट में बेचीं हैं। खास बात ये भी है कि सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी होने के बावजूद भी कंपनी की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है। एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2022 में MG ने देश में 2,008 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं अब मई 2022 में 4,008 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी ने बिक्री मामलों में 294.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
Tags: MG Motor, Cars, Units, sale, Growth
Courtesy: Amar ujala