फोटो: Business Today
कपड़ों पर एक जनवरी से नहीं बढ़ेगा जीएसटी, काउंसिल ने किया फैसला
जनवरी एक से कपड़ों पर 5% की जगह 12% लगाने के फैसले को जीएसटी वापस ले लिया गया है। दिसंबर 31 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये ऐलान हुआ। कई राज्यों में टेक्सटाइल यूनियन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे। काउंसिल की बैठक में जीएसटी को टालने के संबंध में चर्चा की गई, जिसके बाद बढ़ाए गए जीएसटी को वापस लिया गया।
Tags: GST Council Meeting, Nirmala Sitharaman, GST Council
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Indian Express
सितंबर 17 को लखनऊ में हुई जीएसटी परिषद की बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
सितंबर 17 को लखनऊ में जीएसटी परिषद की 45वी बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। तेल विपणन कंपनियों को बायोडीजल पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया। जीवन रक्षक दवाओं जैसे ज़ोलगेन्स्मा और विल्टेप्सो पर जीएसटी नहीं लगेगा। कोरोनावायरस से संबंधित दवाओं पर जीएसटी मे छूट को दिसंबर 31 तक कर दिया है।
Tags: finance minister nirmala sitharaman, GST Council Meeting, Lucknow, conference
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: DNA
कोरोना वैक्सीन पर जारी रहेगी 5% GST, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन से हटाया गया टैक्स
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने GST कॉउन्सिल कि 44वीं बैठक में बताया है कि, हमे कोरोना इलाज से सम्बन्धित GOM की रिपोर्ट 6 तारीख को मिल गई थी। कोरोना वैक्सीन पर 5% GST जारी रहेगी, इसके साथ ही एम्बुलेंस पर 28% से घटाकर 12%, ऑक्सीमीटर पर 12% से 5% GST और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन टोसिलिजुमाब, जिसपर पहले 5% टैक्स था, उसपर टैक्स खत्म कर दिया गया है। रेमडेसिविर पर 12% टैक्स घटाकर 5% किया गया है।
Tags: Nirmala Sitharaman, GST Council Meeting, Corona Vaccine, BLACK FUNGUS
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: DNA India
अक्टूबर 5 को होगी GST Council Meeting, लिए जाएंगे कुछ फैसले
जीएसटी काउंसिल की बैठक अक्टूबर 5 को होने वाली है। केंद्र सरकार की तरफ से दो प्रस्ताव रखे गए हैं, परन्तु अभी तक इन प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया गया है। महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना जैसे राज्यों ने कहा है कि ''क्षतिपूर्ति को लेकर अपने स्तर पर कोई भी कर्ज लेना स्वीकार नहीं है।'' सरकार की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि, जो भी जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर प्रस्तावों को स्वीकार नहीं करेंगे… read-more
Tags: GST, GST Council Meeting, Indian government
Courtesy: JAGRAN NEWS