Lithium Ion

फ़ोटो: Moneycontrol

भारत में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी पर जीएसटी घटा सकती है सरकार

भारत लिथियम आयन बैटरी पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में कमी कर सकता है और ग्रीन मोबिलिटी की अपनी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले करों के समान कर सकता है। वर्तमान में ईवी पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि लिथियम आयन बैटरी पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। लिथियम आयन बैटरीज पर टैक्स में कमी पर विचार चल रहा है, लेकिन साथ ही बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी पर भी जोर दिया जा रहा है।

गुरु, 09 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, GST, Lithium Ion, Battery

Courtesy: Jagran

gst collection

फोटो: Mint

अप्रैल के महीने में सरकार ने मिला रिकॉर्ड जीएसटी

वित्त मंत्रालय ने मई एक को बयान जारी कर बताया कि जीएसटी संग्रह अप्रैल के महीने ने 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक अनुपालन में सुधार से जीएसटी संग्रह में भी सुधार देखने को मिला है। अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में 20 प्रतिशत अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है। मार्च में जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये हुआ था, जो अब 25 हजार करोड़ रुपये अधिक हुआ है।

रवि, 01 मई 2022 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: GST, Lowered GST Rates, FINANCE MINISTRY

Courtesy: NDTV News

ola auto

फोटो: The News Minute

नए साल से महंगी होगा ऐप से ऑटो बुक करना, कई सेवाओं पर होगा असर

नए साल से ऐप आधारित कैब सर्विस की सेवाएं, रेडीमेड कपड़ों की खरीददारी, ऑनलाइन फूड ऑर्डर समेत कई सेवाएं महंगी होने वाली है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। अबतक टैक्स के दायरे से बाहर रही इन सेवाओं के संबंध में पूर्व की जीएसटी काउंसिल की बैठकों में फैसला लिया गया है। अब ऐप से बुक किए गए ऑटो पर भी जीएसटी लगेगा। जनवरी एक 2022 से नए रेट लागू होंगे, जिससे जेब पर सीधा असर होगा।

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Ola, Taxi, GST

Courtesy: Aajtak

Piyush Jain IT raid

फोटो: Janta Se Rishta

कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार

कानपुर और कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को GST इंटेलिजेंस ने दिसंबर 26 की शाम को अरेस्ट कर लिया है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का कैश और जूलरी बरामद किया है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन को दिसंबर 27 को कानपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा और सेंट्रल जीएसटी कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: GST, Income Tax, Samjawadi Perfume, bussinessmen

Courtesy: India TV news

GST

फोटो: Business Standard

नवंबर महीने में हुआ भारी जीएसटी कलेक्शन

अक्टूबर महीने में भारी जीएसटी कलेक्शन के बाद नवंबर में भी देश में भारी जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया है। नवंबर महीने में कुल 1,31,526 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई है। नवंबर में हुआ जीएसटी संग्रह अक्टूबर में हुए जीएसटी संग्रह से ज्यादा है। 

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 03:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: GST, business, National

Courtesy: Amar Ujala News

Swiggy and Zomato

फोटो: Mint

अब स्विगी और जोमैटो से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना नहीं पड़ेगा महंगा

जीएसटी परिषद की बैठक में स्विगी, जोमैटो जैसे अन्य फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स को जनवरी 1, 2022 से हर ऑनलाइन ऑर्डर करने पर 5 प्रतिशत जीएसटी देने होगी। वहीं इस टैक्स के लगने से ग्राहकों की जेब को कोई अतिरिक्त फर्क नहीं पड़ेगा। अब तक उपभोक्ता 5 प्रतिशत टैक्स रेस्टोरेंट को देते है। अब उन्हें यह टैक्स रेस्टोरेंट को न देकर सीधे स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को देना होगा।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 10:01 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Swiggy, ZOMATO, GST, Online Food App

Courtesy: Etv Bharat

GST Council 45th Meeting

फोटो: Newstrack

GST काउंसिल की 45वीं बैठक: इन चीजों को सस्ता करने पर हुआ समझौता!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि काउंसिल दिसंबर 31, 2021 तक कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और अन्य सामानों पर टैक्स छूट जारी रखेगी। वहीं विपक्ष पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने में जुट गया है। अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 रुपए लीटर तक की गिरावट आ सकती है। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: GST, Nirmala Sitharaman, Petrol

Courtesy: Nai Duniya

Women Handcuffed

फोटो: Mid Day

जीएसटी और पीएफ घोटाला करने के आरोप में कंपनी एचआर गिरफ्तार

गुरुग्राम स्थित इंस्पायर फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जीएसटी और पीएफ विभाग में गड़बड़ी करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने कंपनी की एचआर दीपिका ढुल को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कंपनी के निदेशक अनिल छिल्लर ने मामला दर्ज कराया था। मामले में कुल छह आरोपी है जिनमें सं पांच गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस की छानबीन में दीपिका का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। उन्होंने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर घोटाला किया।

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Crime, Gurugram, GST, Haryana Police

Courtesy: Aajtak News

Ready to eat food

फोटो: India Retailing

रेडी टू कुक फूड के लिए अब चुकाना होगा 18% जीएसटी

रेडी टू कुक खाद्य वस्तुओं पर अब उपभोक्ताओं को 18 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा। बैटर के तौर पर मिलने वाली खाद्य वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगेगा। ये व्यवस्था अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा दी गई है। अब सीटीएच 2016 के अंदर वर्गीकृत वस्तु पर 18% जीएसटी लगेगा। इसमें नौ प्रतिशत केंद्रीय और नौ प्रतिशत राज्य का जीएसटी होगा। एएआर की तमिलनाडु की पीठ ने कुल 49 खाद्य पदार्थों पर अपना फैसला दिया है।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 10:00 PM / by रितिका

Tags: Ready to cook food, AAR, Tamilnadu, GST

Courtesy: NBT News

GST Theft

फोटो: Since Independence

जीएसटी चोरों के खिलाफ सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 8000 लोगों को होगा नुकसान

वस्तु एवं सेवा कर चोरी (GST Theft) मामले में सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2020-21 में 35,000 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 8,000 मामलो का पता लगाया गया हैं। जीएसटी चोरी मामले बीते पिछले वित्त वर्ष के दौरान सीए, वकीलों समेत 14 पेशेवरों समेत 426 लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी। सीजीएसटी जोन और जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय की अथक कोशिशों द्वारा चोरी का पता लगाया गया है।

मंगल, 03 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: GST, ACTION ON GST THIEVES, Central Government

Courtesy: ZEE News