CBSE sets Guinness World Record

फोटोः Analytics India Magazine

CBSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटो में दिया 13000 छात्रों को AI प्रशिक्षण

केंद्रीय माद्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अक्टूबर 14 को 24 घंटो में  सबसे ज़्यादा लोगो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का प्रशिक्षण देकर गिनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारत में शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स की भूमिका को बढ़ाने हेतु यह प्रशिक्षण इंटेल और सीबीएसई द्वारा आयोजित किया गया था। इसके तहत आठवीं कक्षा के लिए अक्टूबर 13 से अक्टूबर 14 के बीच आयोजित की गई ऑनलाइन क्लास को 13000 छात्रों द्वारा देखा गया। 

गुरु, 15 अक्टूबर 2020 - 05:57 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Artificial Intelligence, CBSE, Guinness Book Of World Record, Online classes

Courtesy: AMARUJALA NEWS