फोटो: DailyO
गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की गणना में अभी तक के रुझानों में सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में भाजपा को बहुमत मिला है। वहीं सूरत में 8 सीटों पर आमआदमी पार्टी का खाता खुला है तो जामनगर में बसपा ने 3 सीटों पर जीत प्राप्त की है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात निकाय चुनाव में पहली बार उतरी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को अहमदाबाद की चार सीटों पर विजय मिली है।
Tags: Gujarat Municipal Election, Amit Shah, BJP, AIMIM, Aam Aadmi Party
Courtesy: AMARUJALA NEWS