News Track
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही 11 वर्षीय बच्ची एक दिन के लिए बनी कलेक्टर
गुजरात के गांधीनगर निवासी फ्लोरा असोदिया को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया है। 11 वर्षीय फ्लोरा ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं, जिनकी पिछले माह सर्जरी हुई थी। सर्जरी के पश्चात फ्लोरा की स्थिति पहले से अधिक बिगड़ने के कारण मेक-अ-विश फाउंडेशन की तरफ से फ्लोरा की बड़े होकर कलेक्टर बनने की इच्छा पूरी की गई, और गांधीनगर के जिला अधिकारी संदीप सांगली की मदद से फ्लोरा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया।
Tags: Gujrat News, Brain Tumour, Human Interest stories
Courtesy: India times
फोटो: Decan Herald
भारी मात्रा में नशीली दवाएं पाए जाने पर गुजरात में जब्त की गई ईरानी नौका
गुजरात तट से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) तथा तटरक्षक बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नशीली दवाओं से भरी ईरानी नौका जब्त की गई है। सितंबर 18 को देर रात चलाए गए अभियान में करीब 30 से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ पाए गए हैं। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। गुजरात जनसंपर्क अधिकारी द्वारा… read-more
Tags: Gujrat News, Anti terrorist squad, Indian Coast Guard, drug
Courtesy: News18hindi
फोटो: Zee News
खुद को भगवान विष्णु का अवतार बताता है ये शख्स, दी दुनिया में सूखा ला देने की धमकी
गुजरात सरकार के पूर्व कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर खुद को भगवान विष्णु का कल्कि अवतार बताते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनकी ग्रैच्युटी जारी नहीं की गई, तो वो अपनी दिव्य शक्तियों से पूरी दुनिया में सूखा ला देंगे। फेफर आठ महीने में महज 16 दिन कार्यालय गए थे, जिसके बाद विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। खुद को कल्कि अवतार बताने के बाद उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हे सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।
Tags: Gujrat, weird news, Funny News, Gujrat News
Courtesy: India TV
फोटो: CDC
गुजरात: अहमदाबाद में सामने आया एक बच्चे में ब्लैक फंगस का पहला मामला
गुजरात के अहमदाबाद से एक बच्चे में ब्लैक फंगस होने का पहला मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल के बच्चे को ब्लैक फंगस हुआ, जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया। अब बच्चा सुरक्षित है। इससे पहले बच्चे को कोरोना हुआ था। डॉक्टर चेतन त्रिवेदी के मुताबिक बड़ों के बाद अब बच्चों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आना गंभीर विषय है। भारत में अबतक 7,251 लोगों को ब्लैक फंगस अपना शिकार बना चुका है।
Tags: BLACK FUNGUS, Gujrat News, Gujrat, Covid-19
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Dreamstime
गुजरात के वैज्ञानिकों ने उगाई दुनिया की सबसे महंगी मशरूम
गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी के वैज्ञानिकों ने 90 दिनों में 1.50 रुपये किलो बिकने वाली मशरूम को ऊगा दिया है। इस मशरूम को कोर्डिसेप्स मिलिटरिस अर्थात हिमालयी सेना भी कहा जाता है। इस मशरूम को 35 जार के अंदर एक निश्चित तापमान पर 90 दिनों में उगाया गया। यह मशरूम ब्रैस्ट कैंसर में दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल होती है। संस्थान जल्द ही मशरूम की खेती के प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
Tags: Mushroom, Gujrat, Gujrat News, Scientists
Courtesy: Amarujala News
Aajtak
पेड़ लगाओ, ऑक्सीजन बनाओ का संदेश दे रहा है ये चार साल का बच्चा
गुजरात के सूरत में एक चार साल का बच्चा, डियांस दूधवाला सड़क पर खड़ा होकर ऑक्सीजन के महत्व को समझा रहा है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बच्चे ने अपनी पीठ पर एक ऑक्सीजन किट पहनी हुई है। बच्चे के समर्थन में उसके माता-पिता भी साथ खड़े हैं। पेड़ नहीं होने से ऑक्सीजन नहीं बन पाएगा, इसी महत्व को समझाने के लिए डियांस लोगों को पेड़ न काट कर पर्यावरण को बचाने की सीख दे रहा है।
Tags: oxygen, Gujrat News, Surat, Environment news
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Casa Pediatrica
5 महीने के बेटे को बचाने के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए 16 करोड़ रुपये
मई 5 को स्पाइनल मस्क्युलर अट्रॉफी से पीड़ित गुजरात के एक 5 महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपये का टीका Zolgensa लगाया गया। बच्चे के पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने टीके के लिए 42 दिनों में क्राउड फंडिंग से 16 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि टीका 22 करोड़ रुपये का आता है परंतु 6.5 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी भारत सरकार ने माफ कर दी थी। बता दें, इस बीमारी में शरीर की मांशपेशिया काम करना बंद कर देती हैं।
Tags: Gujrat News, Zolgensa, crowd funding, 16 crore injection
Courtesy: ZeeNews
फ़ोटो: BBC News
कोरोना के चलते कई राज्यों ने उठाये बड़े कदम
महाराष्ट्र में कोरोना विकराल रूप ले रहा है जिसके चलते उद्धव ठाकरे सरकार शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और लोकल ट्रेन को अस्थायी तौर पर बंद कर सकती है। उत्तराखण्ड सरकार ने दिल्ली समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घण्टे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं,पंजाब ने 10 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में लगी पाबंदियों को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
Tags: Maharashtra, Covid-19, Gujrat News, Uddhav Thackeray
Courtesy: News18
फ़ोटो: Aajtak
गुजरात: भरूच की केमिकल कंपनी में हुआ बड़ा धमाका, 24 लोग घायल
गुजरात के भरूच जिले में फरवरी 23 के सुबह 2 बजे बड़ा हादसा हुआ है। झगड़िया के एक केमिकल कंपनी यूपीएल-5 में तेज धमाके के साथ आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की बड़ी टीम के साथ स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
Tags: Gujrat News, blast, Chemical Factory blast, Massive Fire, factory fire
Courtesy: Aajtak