फोटो: Jagran Images
आज 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आएंगे गुरमीत राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज हरियाणा की सुनारिया जेल से 40 दिन के पैरोल पर बाहर निकलने के लिए तैयार है। यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम 2017 से जेल में बंद है। यह कदम आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले आया है, जो 3 नवंबर को होने वाला है। स्वयंभू संत को जेल नियमावली के अनुसार पिछले पांच वर्षों में कई मौकों पर छुट्टी दी गई है।
Tags: Gurmeet Ram Rahim, Parole, airlifted, Jail
Courtesy: India TV
फोटो: newsfast.com
फरलो पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने दी Z+ सुरक्षा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार Z+ सुरक्षा देगी। फरलो पर बाहर आए राम रहीम को खालिस्तान के समर्थकों से जान का खतरा होने की संभावना के कारण वीवीआईपी सुरक्षा दिए जाने का फैसला किया गया है। डेरा प्रमुख को खालिस्तान समर्थकों से खतरा होने से संबंधित रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को फरवरी छह को सौंपी गई है। मामले की सुनवाई फरवरी 23 को की जाएगी।
Tags: Gurmeet Ram Rahim, Haryana, Haryana Government
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Quint
गुरमीत राम रहीम समेत पांच लोगों को हुई आजीवन कारावास की सज़ा
गुरमीत राम रहीम समेत पांच लोगों को अक्टूबर 18 को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। इन सभी लोगों को डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सज़ा सुनाई है। इसके साथ ही राम रहीम पर 31 लाख रुपये और अन्य 4 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सज़ा सुनाने से पहले ही पंचकूला में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई थी।
Tags: Gurmeet Ram Rahim, murder, Panchkula, CBI
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटोः Hindustan
रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, जल्द मिलेगी सजा
बलात्कार और हत्या मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम और कृष्ण कुमार को रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेश किया गया। इसके साथ ही बाकि के आरोपियों अवतार, जसवीर और सबदिल को सीधे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों अपराधियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाने के लिए अक्टूबर 12 की तारीख तय की है। रणजीत सिंह की हत्या जुलाई 10, 2002 को की गई थी।
Tags: special cbi court, Gurmeet Ram Rahim, Ranjeet Singh Murder Case, crime news
Courtesy: ZEE News
फोटो: sachcha dost
रोहतक: जेल में कैदियों के मनोरंजन के लिए बाबा गुरमीत राम रहीम बनेंगे RJ
रोहतक जेल में कैदियों को RJ बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे उनका अकेलापन और अवसाद कम किया जा सके। RJ प्रशिक्षण 5-5 करके कुल 10 कैदियों को दिया जाना है जिसमें दूसरी 5 की सूची में दुष्कर्म, हत्या के मामलों में उम्रकैद सज़ा काट रहे सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का भी नाम है। तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से यह रेडियो सेवा शुरू की गयी है।
Tags: Rohtak, Training, radio jockey, Prisoners, Gurmeet Ram Rahim
Courtesy: Dainik Bhaskar