फ़ोटो: Republic world
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के हक में फैसले से भड़की महबूबा मुफ्ती
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी विवाद को लेकर कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष के हक में फैसला दिया गया है जिसके बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भड़क गई है। प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट की बात करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा -"अदालत के फैसले से दंगा भड़केगा और एक सांप्रदायिक माहौल पैदा होगा जो बीजेपी का एजेंडा है। यह एक… read-more
Tags: Mehbooba Mufti, Gyanvapi masjid, court verdict, Tweets
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Indian express
ओवैसी ने ज्ञानवापी और बाबरी के मामले को बताया एक जैसा
एमआईएम सदर असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को एक जैसा बताया है। ज्ञानवापी को लेकर सितंबर 12 को अदालत द्वारा दिए गए फैसले पर असहमति जताते हुए ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामले के रास्ते पर ही ज्ञानवापी मामले को ले जाया जा रहा है और कोर्ट का फैसला उपासना अधिनियम 1991 के हिसाब से बिलकुल गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे फैसलों से देश में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो जायेगी।
Tags: Asaduddin Owaisi, Babri Masjid, Gyanvapi masjid, high court verdict
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian express
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश मुस्लिम पक्ष, करेंगे ऊपरी अदालत में अपील
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष के हित में सुनाए गए फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज़ हो गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील मो. रईस, मुमताज अहमद व मेराजुद्दीन ने फैसले को अन्याय बताते हुए कहा है कि हम फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योंकि अदालत ने संसद में पारित कानून को दरकिनार कर फैसला दिया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी फैसले को गलत ठहराया है।
Tags: Gyanvapi masjid, Varanasi Court, High Court, Radical muslims
Courtesy: Live hindustan
फोटो: ABP Live
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पूरी हुई दोनों पक्षों की दलील, सितंबर 12 को आएगा फैसला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले का फैसला जिला अदालत सितंबर 12 को सुनाएगी। अगस्त 24 को दोनों वादियों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थी। दलीलें पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम पक्ष दावा था कि वो औऱंगजेब की जमीन पर बनी थी। वहीं दूसरे पक्ष का दावा था कि जमीन वाराणसी के पंचगंगा घाट पर स्थित बिंदु माधव से संबंधित है।
Tags: Gyanvapi, Gyanvapi masjid, Gyanvapi Mosque, gyanvapi mosque case
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
ज्ञानवापी केस के जज को मिला धमकी भरा खत
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले और सर्वे का फैसला सुनाने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी भरा पत्र मिला है। पहले भी दिवाकर ने अपनी जान को खतरा बताया था। चिट्ठी में बुरपरस्त को काफिर बताया गया है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी का कहना है कि रवि कुमार दिवाकर को घर से ऑफिस तक सुरक्षा दी गई है। दिवाकर के परिवार की सुरक्षा में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।
Tags: Gyanvapi, Kashi Vishwanath-Gyanvapi Dispute, Gyanvapi Mosque, Gyanvapi masjid
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Ndtv.com
ज्ञानवापी को लेकर भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद के मामले बयान दिया था कि हर मस्जिद में शिवलिंग नहीं ढूंढना चाहिए। अब इस बयान पर एमआईएम सदर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए है और उन्होंने इस प्रवृत्ति को संघ का पुराना ढर्रा बताया है। ओवैसी ने कहा -"संघ प्रमुख के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। संघ की यह पुरानी रणनीति है कि जब चीजें अलोकप्रिय हो जाती हैं तो वह उनसे पल्ला झाड़ लेता है।"
Tags: Asaduddin Owaisi, RSS, Mohan Bhagwat, Gyanvapi masjid
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: abpnews
देवबंद ने किया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में बयान दिया था कि हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की जरूरत नहीं है और ना ही बात बात पर विवाद खड़ा करना अच्छी बात है। अब मुस्लिम धर्मस्थली देवबंद ने मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है, जिसमें देवबंद ने कहा कि सभी देशवासी यही चाहते हैं कि देश में अमन-शांति कैसे बहाल हो और अगर हम मंदिर-मस्जिद की राजनीति में उलझ गए तो देश बर्बाद हो जाएगा।
Tags: Mohan Bhagwat, devband, RSS, Gyanvapi masjid
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Amar ujala
ज्ञानवापी में पूजा करने पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, पुलिस ने किया नजरबंद
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने का एलान करने के बाद पुलिस ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नजरबंद कर दिया है। दरअसल संतो के पूजा करने के एलान के बाद स्वामी अपने आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए थे, लेकिन पुलिस ने अब उन्हें ज्ञानवापी में पूजा करने से रोकने के लिए नजरबंद कर दिया है। वहीं, संतों का कहना है कि ज्ञानवापी के अंदर बने शिवलिंग पर उनका पूजा करने का अधिकार है जो उन्हें मिलना ही चाहिए।
Tags: Swami avimukteshwaranand, Gyanvapi masjid, Varanasi, pooja archana
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Zeenews.in
सपा नेता अबु आजमी का बयान - मोहन भागवत चाहे तो खत्म हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आरएसएस चीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजमी ने कहा -"ज्ञानवापी के अलावा जितनी भी मस्जिदों को लेकर चाहे वो मथुरा की शाही मस्जिद हो या भोजशाला विवाद या कोई और मस्जिद। यह सब खत्म हो जाएगा अगर मोहन भागवत चाहे और लोगों से बैठकर बात करे ना सिर्फ बयान दे।'' बता दें ही हाल में आरएसएस चीफ ने बयान था ज्ञानवापी विवाद बातचीत से हल हो सकता है।
Tags: RSS, Gyanvapi masjid, Samajwadi Party, Abu Azmi
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indian express
अब संघ नहीं करेगा कोई और मंदिर आंदोलन : मोहन भागवत
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर दूसरे दिन मंदिर मस्जिद का विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए। संघ के कोई और मंदिर आंदोलन ना करने का एलान करते हुए भागवत ने कहा -" इन मुद्दों के सौहार्दपूर्ण समाधान की जरूरत है। दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर शांति से एक-दूसरे से बात करनी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो अदालत के फैसले को स्वीकार करें।"
Tags: Mohan Bhagwat, Gyanvapi masjid, mandir masjid, RSS
Courtesy: Live hindustan