Gyanvapi

फ़ोटो: India Tv

ज्ञानवापी परिसर को हिन्दू पक्ष को सौंपे जाने के मामले की सुनवाई मई 30 को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में

वाराणसी सिविल कोर्ट जज रवि दिवाकर ने ज्ञानवापी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई मई 30 से फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश करेंगे। किरण सिंह विशेन ने याचिका में इस मुकदमे में कोर्ट से तीन बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की थी। पहला बिंदु ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोका जाए, दूसरा बिंदु ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाए और तीसरा बिंदु ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव के पूजा पाठ… read-more

बुध, 25 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Varanasi, Fast Track Court, hindu, Gyanvapi

Courtesy: Amar ujala

Gyanvapi

फ़ोटो: Abp News

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा आदेश दिया है। मई 16 को सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद में स्थित एक कुएं में शिवलिंग होने का दावा किया था। अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि ज्ञानवापी में जहां-जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है उस जगह को तुरंत सील किया जाए। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में 8 मीटर व्यास की शिवलिंग मिली है। 

सोम, 16 मई 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gyanvapi, मंदिर, Kashi Vishwanath, Shringar Gauri

Courtesy: Navbharat Times

Keshav maurya

फ़ोटो: The Indian News Express

ज्ञानवापी सर्वे पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- मक्का में भी मिलेंगे मक्केश्वर महादेव

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज ज्ञानवापी में महादेव प्रकट हुए हैं। मक्का में भी खोदोगे तो वहां भी मक्केश्वर महादेव निकलेंगे। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में शिवलिंग मिला है या नहीं इसको लेकर अब अलग-अगल दावे सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक सर्वे का काम चला। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वादी सोहनलाल आर्या ने दावा कि 'बाबा' मिल गए हैं। 

सोम, 16 मई 2022 - 05:52 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gyanvapi, Mosque, मंदिर, keshav maurya

Courtesy: India Tv

Gyanvapi

फ़ोटो: OpIndia

ज्ञानवापी में पूरा हुआ 80 फीसदी सर्वेक्षण कार्य, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

वाराणसी के श्रृंगार गौरी विवाद में लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ। सर्वे करने ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची टीम के सदस्य परिसर से बाहर आ गए हैं। ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों और दीवारों का सर्वे हुआ। अब कहा जा रहा है कि कल भी सर्वे होगा। कल सुबह 8 बजे से 10 बजे तक फिर सर्वे किया जाएगा। डीएम ने सर्वे के बाद दावा किया कि करीब 80 फीसदी सर्वे हो गया है।

रवि, 15 मई 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Varanasi, Gyanvapi, Mosque, मंदिर

Courtesy: Amar ujala

Gyanvapi masjid

फ़ोटो: News18hindi

मई 17 तक जमा करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट का आदेश

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट ने मई 17 तक मस्जिद की रिपोर्ट कोर्ट में पेश आदेश दिया है। वहीं, अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद की तरफ से मस्जिद की जांच पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा, ताला तोड़कर या खोलकर ,जैसे भी हो रिपोर्ट पेश की जाए। मामले में याचिकाकर्ता के वकील हुजेफा अहमदी ने इसे प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट के खिलाफ बताया है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 03:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gyanvapi, Varanasi Court, Report

Courtesy: Amar ujala

Gyanvapi Mosque

फ़ोटो: NDTV

ज्ञानवापी मस्जिद में जारी रहेगा सर्वे, कोर्ट कमिश्नर हटाने की मांग खारिज

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में जिला अदालत ने बड़ा आदेश देते हुए मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर के साथ दो नए वकील भी जोड़े हैं। अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा, जबतक मस्जिद के कमिशन की कार्रवाई पूरी नहीं होती है तबतक सर्वे जारी रहेगा। मई 17 को सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपना होगा।

गुरु, 12 मई 2022 - 06:07 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gyanvapi, Court, Survey, Report

Courtesy: Jagran

Gyanvapi masjid

फ़ोटो: Tv9bharatvarsh

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने की मुस्लिम समाज से अपील

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने मुस्लिम समाज से एक अपील की है, जिसके बाद उनकी ही पार्टी के लोग अचंभित हो गए हैं। उन्होंने कहा -"बाबा विश्वनाथ मंदिर के बगल में बना हुआ ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में कभी मंदिर था। इस मस्जिद को ध्यान से देखें तो यह साफ दिखाई देता है कि यह मंदिर को तोड़कर बनाई गई है और मुस्लिम समाज को मस्जिद हिन्दू पक्ष को सौंप देना चाहिए।"

रवि, 08 मई 2022 - 06:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gyanvapi, OMPRAKASH RAJBHAR, uttarpradesh

Courtesy: Amar ujala

Gyanvapi Mosque

फ़ोटो: NDTV

ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट कमिश्नर के बैरिगेडिंग के अंदर आने से प्रतिवादी पक्ष नाराज, पक्षपाती होने का लगाया आरोप

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम भारी गहमागहमी और सुरक्षा के बीच मई 6 से शुरू हो चुका है। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और वीडियोग्राफी के पहले दिन कोर्ट कमिश्नर को प्रतिवादी पक्ष ने मस्जिद बैरिकेडिंग के आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट कमिश्नर एक-एक चीज को उंगली से कुरेद रहे थे, जबकि कोर्ट द्वारा किसी चीज को कुरेदने या खोदने का आदेश नहीं है।

शनि, 07 मई 2022 - 02:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gyanvapi, Court, Survey, Varanasi

Courtesy: Navbharat Times

Gyan vapi

फ़ोटो: The Print

कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का होगा वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी सर्वेक्षण

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम मई 6 को कोर्ट के आदेश के बाद होने जा रहा है। इस सर्वे के लिए तीन से चार दिन का समय लग सकता है। इस मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्षों का कहना है कि इस स्थान पर मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। यह कमीशन मई 6 और 7 को दोनों पक्षों की मौजूदगी में श्रृंगार गौरी की वीडियोग्राफी करेगा और मई 10, 2022 को अपना रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा। 

शुक्र, 06 मई 2022 - 09:28 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Survey, Gyanvapi, Mosque, COMMISION

Courtesy: Amar ujala