Jobs will save people to stay in America

फोटो: Dainik Bhaskar

अमेरिका में एच1बी वीजा वाले देश पर मंडरा रहा नौकरी पाने का संकट

कोरोना के चलते अमेरिका में प्रवासी मजदूरी की नौकरियाँ जा रही हैं। इन हालातों में नौकरी ढूंढकर वीजा अवधि बढ़ाना या अमेरिका छोड़कर चले जाना ही विकल्प है। कोरोना के प्रभाव से नौकरियों में कमी आई है। एक साल के दौरान काफी संख्या में विदेशी प्रोफेशनल्स बेरोजगार हो गए हैं। अमेरिका आव्रजन एसोसिएशन के अध्यक्ष जेनिफर माइनर के अनुसार नौकरी खोने को लेकर अनिश्चितता है। कोरोना की रफ्तार को देखकर अमेरिका ने फिलहाल भारत से ट्रेवल बैन किया है।

गुरु, 06 मई 2021 - 07:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: h1b workers, Indian-American, Joe BIden, jobs unemployment

Courtesy: Dainik Bhaskar

Joe Biden - Donald Trump

फोटो: The Indian Express

राष्ट्रपति बाइडेन ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की दी अनुमति

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की अनुमति दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद ओबामा का यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बदल दिया था। लेकिन अब बाइडेन ने दोबारा यह फैसला लागू कर दिया है। बता दें की एच-1बी वीज़ा धारकों के जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों को एच-4 वीजा प्रदान किया जाता है।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 12:39 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Barack Obama, Joe BIden, Donald Trump, h1b workers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Donald Trump

फोटो: The Economic Times

ट्रम्प प्रशासन ने लिया H-1B वर्करों के हित में फैसला, नए नियमों की घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प प्रशासन द्वारा कुछ अंतिम नए नियमों का ऐलान किया गया, जिनके कारण H-1B वीज़ा एवं ग्रीन कार्ड पर काम करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। अमेरिका के श्रम विभाग ने घोषणा की है, ''यह बदलाव अमेरिकी वर्करों के वेतन और नौकरी के मौकों को बचाने के लिए किया गया है।'' विभाग ने बताया की नए नियमों के कारण H-1B, H-1B1 और  E-3 Visa के दुरुपयोग पर भी रोक लगेगी।

गुरु, 14 जनवरी 2021 - 04:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Donald Trump, US Election 2020, US President, h1b workers

Courtesy: JAGRAN