फोटो: India TV News
हैक हुआ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal आज सुबह हैक कर लिया गया। उनके ट्विटर अकाउंट में दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है, जो प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है। ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal ने NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया, जिसमें लिखा था, "सम्मन शुरू हो गया है। अपना BAKC/सीवरपास तैयार करें और गड्ढे में उतरें! https://… read-more
Tags: nepal prime minister, pushpa kamal dahal, official twitter account, Hacked
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
हैक हुआ टीएमसी का ट्विटर अकाउंट; बदला गया नाम और डीपी
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करती हैं, का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक हो गया। पार्टी के मुख्य आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के लोगो और नाम को बदल दिया गया है। अकाउंट का नाम बदलकर 'युग लैब्स' कर दिया गया। पार्टी के लोगो को ब्लैक फॉन्ट में 'Y' शेप का कर दिया गया। हालांकि, ट्विटर हैंडल के बायो को नहीं बदला गया। इसमें लिखा है- 'अखिल भारतीय… read-more
Tags: West Bengal, Mamata Banerjee, TMC, Twitter Account, Hacked
Courtesy: India TV
फोटो: Tech Gup
मात्र 15 सेकेंड में हैक हुआ आईफोन 13 प्रो
दुनिया के जाने-माने ब्रांड Apple के आईफोन 13 प्रो को मात्र 15 सेकेंड में हैक कर लिया गया। हैकर ने इस पूरी घटना को सबके सामने लाइव रूप से अंजाम दिया। कुनमुन लैब के सीईओ ने यह कारनामा कर के दिखाया है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब आईफोन को हैक किया गया हो। हैकिंग टिम अब जल्द ही Apple को पूरा विवरण भेजेगी जिससे इस खामी को दूर किया जा सके।
Tags: Iphone 13 Pro, Apple, Hacked, Technology
Courtesy: Zee News Hindi